राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Rajasthan By-Election Result: कद, पद और प्रतिष्ठा के सियासी समीकरणों का फैसला होगा 23 नवंबर को!

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम सामने आ जाएंगे। इन चुनावों का विधानसभा में बहुमत पर कोई खास असर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन सियासत के दृष्टिकोण से ये परिणाम...
12:05 PM Nov 21, 2024 IST | Rajesh Singhal
Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम सामने आ जाएंगे। इन चुनावों का विधानसभा में बहुमत पर कोई खास असर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन सियासत के दृष्टिकोण से ये परिणाम...

Rajasthan By-Election Result 2024: राजस्थान में 23 नवंबर को सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम सामने आ जाएंगे। इन चुनावों का विधानसभा में बहुमत पर कोई खास असर तो नहीं पड़ेगा, लेकिन सियासत के दृष्टिकोण से ये परिणाम महत्वपूर्ण हैं। (Rajasthan By-Election Result)इन उपचुनावों को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सियासी कद और उनके राजनीतिक भविष्य के लिए भी एक अहम मोड़ माना जा रहा है। दिसंबर में भजनलाल सरकार के पहले साल के पूरे होने के पहले यह परिणाम आ रहे हैं, जिससे उनकी ताकत और फैसले लेने की क्षमता पर भी सवाल उठेंगे। अगर नतीजे उनके पक्ष में रहते हैं, तो वे बड़े राजनीतिक फैसले लेने की स्थिति में होंगे, जो आगामी विधानसभा चुनावों में उनकी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं।

डोटासरा का भविष्य, बदलेंगे सियासी समीकरण?

राजस्थान में उपचुनावों के परिणाम न सिर्फ कांग्रेस के संगठन की दिशा तय करेंगे, बल्कि यह गोविंद सिंह डोटासरा के भविष्य को भी चुनौती दे सकते हैं। कांग्रेस में इस समय चर्चा है कि उपचुनाव के बाद डोटासरा का पद सुरक्षित रहेगा या पार्टी में बड़ा फेरबदल होगा।

हनुमान बेनीवाल की सियासी साख दांव पर!

हनुमान बेनीवाल, जो कभी तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती से उभरे थे, अब अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर घेराबंदी में हैं। खींवसर सीट पर उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल की जीत आरएलपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, अन्यथा पार्टी का अस्तित्व संकट में पड़ सकता है। हनुमान बेनीवाल का कहना है कि उपचुनावों का उनके राजनीतिक असर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह बयान कितनी सच्चाई रखता है, यह समय बताएगा।

 तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने का अवसर!

भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP ) ने पिछले कुछ सालों में महत्वपूर्ण राजनीतिक जमीन हासिल की है। उपचुनावों में चौरासी और सलूंबर की सीटों पर संभावित जीत से बीएपी तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा सकती है। यदि यह जीत सुनिश्चित होती है, तो बीएपी राजस्थान के सियासी समीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

यह भी पढ़ें:  “मंत्री जी नरेश को रिहा करवाओ…” समरावता गांव में किरोड़ी लाल और बेढम को क्यों झेलनी पड़ी ग्रामीणों की नाराजगी?

Tags :
2024 Election Resultsbhajanlal sharma newsgovind singh dotasraHanuman beniwalRajasthan By-Election ResultRajasthan By-Election Result 2024Rajasthan by-electionsRajasthan Political Newsrajasthan politics latest updateचुनाव परिणामराजनीतिक बदलावराजनीतिक भविष्यराजस्थान उपचुनावसियासी संग्राम
Next Article