Rajasthan: जोधपुर में वसुंधरा राजे का स्वागत करने पहुंचे रविंद्र भाटी ! क्यों बढ़ी सियासी सरगर्मी ?
Ravindra Bhati Meet Raje: सूर्यनगरी जोधपुर से आई एक सियासी मुलाकात की तस्वीर ने राजस्थान की सियासत को गरमा दिया है। (Ravindra Bhati Meet Raje) यह तस्वीर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की है। आज पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक कार्यक्रम के लिए जोधपुर पहुंचीं थीं, बताया जा रहा है यहां वसुंधरा राजे का स्वागत करने के लिए विधायक रविंद्र भाटी भी एयरपोर्ट पहुंचे।
जोधपुर एयरपोर्ट पर सियासी मुलाकात
राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी की एक तस्वीर चर्चा का विषय बन गई है। यह तस्वीर जोधपुर एयरपोर्ट की है, आज पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचीं थीं। जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि इन नेताओं में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल थे। अब इस सियासी मुलाकात से सियासत में कई तरह की चर्चाएं चल पड़ी हैं।
राजे से भाटी की मुलाकात की चर्चा क्यों?
राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और शिव विधायक रविंद्र भाटी की मुलाकात की चर्चा का विषय क्यों बनी है? इसकी कई वजह मानी जा सकती हैं। भाटी की भाजपा नेताओं से रिश्ते सहज नहीं हैं। इसके अलावा हाल ही रविंद्र भाटी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के विरोध के चक्कर में मुकदमे का सामना भी कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि भाजपा सरकार और भाटी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। ऐसे हालातों के बीच विधायक भाटी पूर्व सीएम राजे का स्वागत करने पहुंचे। इसीलिए चर्चाओं का बाजार गरमा रहा है।
सियासी हलकों में तरह- तरह की चर्चाएं
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से विधायक रविंद्र भाटी की मुलाकात को लेकर कई चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि रविंद्र भाटी छात्रसंघ चुनावों के समय से ही वसुंधरा राजे के करीबी रहे हैं। ऐसे में अब निर्दलीय विधायक बनकर उनका जोधपुर में वसुंधरा राजे के आने पर स्वागत के लिए पहुंचना सामान्य बात है। जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि दोनों की इस मुलाकात के कुछ खास सियासी मायने भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान का सरपंच दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह का विशिष्ट अतिथि ! किस काम का इनाम ?
यह भी पढ़ें: "सोशल मीडिया ने कर दिया एकदम गौण..." BJP विधायक महंत प्रतापपुरी ने बोल दी बड़ी बात
.