• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

मैं तो जनता के हक अधिकार के लिए हमेशा तैयार हूं ....और लडता रहूंगा इसके लिए पीछे नही हटूंगा

राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी एक बार फिर चर्चा में हैं।
featured-img

Ravindra Singh Bhati: राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी एक बार फिर चर्चा में हैं। वर्तमान में वे राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के लिए असहज स्थिति बना रहे हैं। उनके खिलाफ आरोप लग रहे हैं कि वे बाड़मेर में सोलर परियोजनाओं की स्थापना में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। (Ravindra Singh Bhati)जोधपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक भाटी ने स्पष्ट किया कि वे विकास के पक्षधर हैं, लेकिन उनका यह भी कहना था कि विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों को उनका हक और अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "हाईटेंशन लाइन हो या गोचर भूमि, यदि कार्य व्यवस्थित तरीके से किया जाता है तो हम उसका स्वागत करेंगे।"

 ‘लोगों का हक और अधिकार छीना नहीं जाएगा’

शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने अपने हालिया बयान में कहा कि वे किसी भी सूरत में लोगों का हक और अधिकार नहीं छीनने देंगे। उनका कहना था कि बाड़मेर के लोग जमीन से जूझ रहे हैं और उस पर किसी का कब्जा नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों के पास भूमि कम है, उन्हें पूरा मुआवजा मिलना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर प्रतिक्रिया

भाटी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड द्वारा उन्हें ‘छूटे सांड’ कहे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मेरे परिवार से जो संस्कार मिले हैं, उनके कारण मैं हर बड़े व्यक्ति का सम्मान करता हूं।" भाटी ने यह भी कहा कि जो व्यक्ति जनता के हक के लिए लड़ता है, उसके खिलाफ मुकदमे तो लगते ही हैं और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है। लेकिन वह जनता के अधिकारों के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे और हमेशा लड़ते रहेंगे।

 विधायक का जनता के विकास के लिए आश्वासन

प्रदेश में निर्दलीय विधायकों के क्षेत्र में काम न होने के सवाल पर भाटी ने कहा कि विधानसभा सदस्यों के क्षेत्रों का ध्यान रखना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में सरकार जनता के विकास के लिए कार्य करेगी और जो काम अब तक नहीं हो सका, वह जरूर होगा।

( जोधपुर से पुनीत माथुर की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भजनलाल की आस्था की डुबकी…राजस्थान मंडप की शानदार व्यवस्थाओं पर ..’जाने क्या बोले CM

यह भी पढ़ें: दौसा चुनाव में ‘चक्रव्यूह’ रचने वाले कौन? किरोड़ी लाल ने दिए संकेत… जल्द होगा बड़ा खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो