Barmer News : बाड़मेर में री-पोलिंग के बाद रविंद्र भाटी का बयान, निर्वाचन विभाग की बताई गलती !
Re-polling at Dudhwa Khurd booth of Barmer : बाड़मेर। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दोनों चरणों के मतदान के बाद आज बाड़मेर के चौहटन के एक बूथ पर री-पोलिंग करवाई गई। जिस पर बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने प्रतिक्रिया दी है और निर्वाचन आयोग की गलती भी बताई है।
‘निर्वाचन विभाग ने गलती पर पर्दा डाला’
बाड़मेर के चौहटन के दुधवा खुर्द के मतदान केंद्र पर री-पोलिंग पर भाटी ने कहा कि इस बूथ पर धांधली जैसी कोई घटना नहीं हुई। शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष चुनाव हुआ। मगर निर्वाचन विभाग की ओर से अधिकृत वेब कास्टिंग वेंडर द्वारा मतदान की वीडियो वायरल करने के चलते यहां री-पोलिंग करवाई गई है। भाटी ने कहा कि यह गलती निर्वाचन आयोग की है। निर्वाचन आयोग अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए ग्रामीणों के बीच भाइचारे को खराब करने का काम कर रहा है।
धांधली की शिकायत पर नहीं लिया संज्ञान
निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान बायतु को कुछ लोगों ने तालिबान बना दिया था। यहां कई ऐसी घटनाएं हुईं। बायतु विधानसभा के कई बूथ पर धांधली और बूथ कैप्चरिंग की घटनाओं को लेकर उन्होंने री-पोलिंग की अपील भी की। मगर निर्वाचन आयोग ने हमारी शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
यह भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में सियासी घमासान, मगर विपक्ष के लिए नो चांस
री-पोलिंग में 85.70 प्रतिशत मतदान
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की चौहटन विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या- 50 दुधवा खुर्द पर बुधवार को री- वोटिंग हुई। जिसमें 85.70 फीसदी मतदाताओं ने मतदान कर रिकॉर्ड बनाया है। इस बूथ पर लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी, लेकिन मतदान की गोपनीयता भंग होने की वजह से आज यहां री-वोटिंग करवाई गई।
यह भी पढ़ें : Dausa News : साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से धुआं उठता देख डरे यात्री, 15 मिनट खड़ी रही ट्रेन
यह भी पढ़ें : Ajmer Dhai Din Ka Jhonpra: 'अढ़ाई दिन का झोपड़ा' पर महासंग्राम, सैयद सरवर चिश्ती के कथित ऑडियो पर गरमाई राजनीति
.