• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"भारत में वन नेशन-वन इलेक्शन संभव नहीं..." सचिन पायलट बोले- केंद्र सरकार का ये नया शिगुफा...लेगी यू-टर्न

Sachin Pilot One Nation One Election : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से भाजपा ने जो छीना है, उस सरकार बनने के बाद हम लौटाएंगे। टोंक विधानसभा के एकदिवसीय दौरे पर टोंक पहंुंचे...
featured-img

Sachin Pilot One Nation One Election : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से भाजपा ने जो छीना है, उस सरकार बनने के बाद हम लौटाएंगे। टोंक विधानसभा के एकदिवसीय दौरे पर टोंक पहंुंचे पायलट ने राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं व मंत्रियों की भाषा के विरोध में घंटाघर, अंबेडकर सर्किल के पास आयोजित धरना-प्रदर्शन के दौरान मीडिया के बातचीत में यह बात कही। साथ ही मंच संबोधन करते हुए उन्होंने भाजपा को चेताया कि उनकी खामोशी को कमजोरी ना समझे और भाजपा अपने नेताओ के असवैंधानिक बयानों को लेकर माफी मांगे।

दरअसल आयोजित धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों द्वारा जम्मू-कश्मीर कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस के घोषणा पत्र पर पीएम मोदी की टीप्पणी पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने हमने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकार बनने के बाद जम्मु-कश्मीर को हम पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे, जिस राज्य का दर्जा बीजेपी केंद्र सरकार ने छीना है, वहां की जनता का अपमानित किया है, देश में पहला उदाहरण है जहां राज्य को यूटी बनाया है, यूटी का राज्य बना देते जम्मू कश्मीर हमारा अलायंस इस चुनाव के लिए ताकि हमारी सरकार वहां बनाए।

डंबल इंजन काम नहीं आया

भाजपा का जो डबल इंजन है वहां भी काम नही आ रहा था, वहां एलजी के माध्यम से केंद्र सरकार शासन चला रही थी, मुझे लगता है एक इंजन तो सीज होगा, श्रीनगर वाला इंजन तो सिर्फ धुंआ फैंक रहा था, वहां कुछ काम नही हो रहा था, वहां जनता बदलेगी उसे, मुझे पूरा जनता, जम्हूरियत व लोकतंत्र पर और 8 अक्टूबर को जो परिणाम आएंगे वह कांग्रेस के पक्ष में आएंगे

देश के लिए कुर्बान हुए इंदिरा व राजीव

कांग्रेस के नेता इंदिरा गांधी व राजीव गांधी जो प्रधानमंत्री रहते हुए देश के लिए कुर्बान हो गया, जिन्हे आतंकी हमले में हमने खोया है, उनके बेेटे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए जिस भाषा का प्रयोग करके अपमानित करना चाह है, हम उसका विरोध करते है, आज हमने जो प्रदर्शन किया है ताकि सरकार की आंखे खुले। सत्ता व संगठन के घमंड में जो लोग बैठे है, लो लांछन लगाते है धमकिया देते है, चेतावनी देते है, ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जानी चाहिए,सरकार को करनी चाहिए, भाजपा को माफी मांगनी चाहीए,

सरकार व प्रचार कमजोर

पायलट ने कहा कि जैसा ही देखने को मिल रहा है उनकी सरकार कमजोर है, प्रचार कमजोर है, आप लगातार चुनाव हारने वाले हो, आप बौखलाहट में राहुल गांधी को टारगेट करेंगे। यह देश के लोकतंत्र लिए शुभ संकेत नही है। हम चाहते है वह लोग माफी मांगे और भविष्य में कोई भी ऐसी भाषा का प्रयोग ना करें। उसकी भी उन्हे कार्यवाही करनी चाहिए। कांग्रेस के हर चुनौती के लिए तैयार है, फिलहाल दो राज्यों में चुनाव है। वहां हम बढ़त में है।

हमारी खामौशी को कमजोरी ना समझे

इससे पहले घंटाघपर अंबेडकर सर्किल के पास धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पायलट ने केंद्र व राज्य सरकारों व भाजपा और उनके नेताओं पर जमकर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम नेहरु-गांधी की पार्टी कार्यकर्ता है, हमारी खामोशी को कोई कमजोरी ना समझे। हमकों ललकार के आप दोबारा बिल घुस जाओंगे ऐसा हमेशा चलने वाला नही है। जिस भाषा का प्रयोग किया गया, उसके लिए बीजेपी और केंद्र सरकार को माफी मांगनी चाहिए। कि देश की राजनीति का कहा लेकर आप चलें गए।

सत्ता-संगठन में बिखराव

सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा का सत्ता व संगठन में बिखराव है, इस बिखराव का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। हम एकजुट होकर सदन के अंदर व बहर आवाज उठाएंगे। जनता हमारे साथ है। हरियाणा में चुनाव को लेकर कहा कि अगर खट्टरजी का कार्यकाल शानदार था, जैसा वो दावा करते है, तो मुख्यमंत्री बदलने की क्या जरुरत थी। बदला क्योंकि वह जानते है हार होने वाली है।

सुप्रीम कोर्ट निर्देश पर चुनाव

सचिन पायलट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के चुनावो में कांग्रेस को जीत हासिल होगी सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर यह चुनाव हो रहे है। केंद्रीय कैबिनेट की वन नैशन-वन इलेक्शन पर मोहर पर कहा कि बीजेपी के पास सदन में बहुमत नही ही ऐसे में इस मामले में भी इनको मुंह की खानी पड़ेगी। केंद्र सरकार को 100 दिन हो गए, सरकार विफल रही है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार घोषणाएं की और बाद में यू टर्न ले लिया। राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी देते है उन्ही के खिलाफ रिपोर्ट देते है। इस दौरान पायलट ने आरपीएसी को लेकर कहा कि बेईमानी बंद होनी चाहिये और युवाओ को न्याय मिलना चाहिए।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो