• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

किसको सता रही सचिन पायलट की याद! फोटो नहीं मिली तो बढ़ी बैचेनी...क्या फिर शुरू राजस्थान कांग्रेस में घमासान?

सचिन पायलट को लेकर राजस्थान कांग्रेस में फिर बहस छिड़ गई है। महत्वपूर्ण बैठक से पायलट की गैरमौजूदगी को लेकर सवाल उठे।
featured-img

Sachin Pilot Rajasthan: राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में अब भी ऑल इज वेल नहीं है। (Sachin Pilot Rajasthan) एक बार फिर कांग्रेस में सचिन पायलट के कद को लेकर बहस छिड़ गई है। यह ताजा बहस 16 दिसम्बर को हुई कांग्रेस की एक अहम बैठक के बाद शुरु हुई है, जिसमें सचिन पायलट ने शिरकत नहीं की थी।

कांग्रेस की अहम बैठक से नदारद पायलट

सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस में एक बार फिर बहस छिड़ गई है। 16 दिसम्बर को राजस्थान में कांग्रेस वॉर रुम में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता पहुंचे, बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी रणनीति को लेकर प्लानिंग पर चर्चा की गई। मगर इस बैठक में पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट गैर मौजूद रहे। सचिन पायलट की इस गैर मौजूदगी से ही पायलट को लेकर फिर से कई कयास लगाए जाने लगे हैं।

सचिन पायलट को लेकर फिर घमासान

कांग्रेस के वॉर रुम में हुई इस बैठक में लगे पोस्टर ने भी सचिन पायलट को लेकर विवाद को जन्म दिया। दरअसल बैठक में एक पोस्टर लगा था, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की फोटो लगी थी, मगर सचिन पायलट की फोटो नदारद थी, जिस पर पायलट समर्थकों ने नाराजगी जताई है।

पायलट समर्थक नेता की डोटासरा से बहस

कांग्रेस वॉर रुम में आयोजित बैठक के पोस्टर में सचिन पायलट का फोटो नहीं होने पर विभा माथुर ने आपत्ति जताई थी। प्रदेश कांग्रेस सचिव विभा माथुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा कि इसमें सचिन पायलट की फोटो क्यों नहीं है ? इस पर डोटासरा ने प्रोटोकॉल के मुताबिक फोटो लगे होने की बात कही। इस पर विभा माथुर ने कहा कि आप ऐसा कह सकते हैं, इसके बाद दोनों नेताओं में काफी बहस भी हुई।

डोटासरा बोले- यह पार्टी का अंदरुनी मामला

अब इस पूरे विवाद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का भी बयान आया है। डोटासरा का कहना है कि यह हमारा अंदरुनी मामला है। विभा माथुर की जो भावनाएं थीं, उन्होंने कह दीं और हमने सुन लीं। मगर पायलट समर्थकों की ओर से अब यह सवाल किया जा रहा है कि आखिर सचिन पायलट इस बैठक में गैर मौजूद क्यों रहे? उनकी फोटो पोस्टर में क्यों नहीं लगाई गई?

यह भी पढ़ें:राजस्थान के कई जिलों में पानी ही पानी ! क्या है PKC-ERCP प्रोजेक्ट...मरुधरा को कितना मिलेगा पानी? जानें सबकुछ

यह भी पढ़ें: 'कहां है सचिन पायलट की फोटो...?' PCC चीफ डोटासरा से सीधा सवाल पूछने वाली विभा माथुर कौन है?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो