• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Alwar: 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश...यहां बड़े-बड़े सूरमा हुए' पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने दोहराया बयान

Shanti Dhariwal on Rajasthan: अलवर। राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शांति धारीवाल ने राजस्थान (Shanti Dhariwal on Rajasthan) को एक बार फिर मर्दों का प्रदेश बताया है। उन्होंने अलवर में कहा कि मैं आज भी कहता...
featured-img

Shanti Dhariwal on Rajasthan: अलवर। राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शांति धारीवाल ने राजस्थान (Shanti Dhariwal on Rajasthan) को एक बार फिर मर्दों का प्रदेश बताया है। उन्होंने अलवर में कहा कि मैं आज भी कहता हूं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है। यहां बड़े- बड़े सूरमा पैदा हुए। इसे मर्दों का प्रदेश ना कहूं तो क्या कहूं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की भजनलाल सरकार पर भी जमकर हमला बोला।

महिला सुरक्षा पर क्या बोले पूर्व मंत्री शांति धारीवाल?

कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने राजस्थान में महिला सुरक्षा के सवाल पर कहा कि महिलाओं की सुरक्षा अलग विषय है। पिछले 8 महीनों में जनता ने देख लिया कि भाजपा के राज में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं। पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर सीट से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने बुधवार को अलवर का दौरा किया। धारीवाल कांग्रेस नेता रामगढ़ विधायक जुबेर खान के निधन पर शोक व्यक्त करने अलवर पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी जुबेर खान को पुष्पांजलि अर्पित की। जुबेर खान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद धारीवाल ने मीडिया से बात की।

'उप चुनाव को लेकर बीजेपी के पास कोई प्लान नहीं'

कांग्रेस नेता शांति धारीवाल ने राजस्थान में सात सीटों पर प्रस्तावित विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि उप चुनाव को लेकर कांग्रेस अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। जबकि भाजपा के पास ना तो कोई विजन है और ना ही कोई चुनावी प्लान। उन्होंने राज्य की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह तो भजन कीर्तन करने वाली कंपनी है।

यह भी पढ़ें :Jaipur: विधानसभा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयार की रणनीति ! 7 दिन में सातों विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे प्रभारी

यह भी पढ़ें :Jaipur: राहुल गांधी पर भाजपा नेता के बयान का विरोध...जयपुर में यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल !

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो