• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Kirodi Lal Meena : मीणा की छुट्टी हुई खत्म! आज वापस जाएंगे सचिवालय? इस्तीफे पर दिया था बड़ा बयान

Kirodi Lal Meena जयपुर : राजस्थान की राजनीति में इस समय किरोड़ी लाल मीणा खूब चर्चा में हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफे पर जारी सस्पेंस के बीच किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) 15 दिन...
featured-img

Kirodi Lal Meena जयपुर : राजस्थान की राजनीति में इस समय किरोड़ी लाल मीणा खूब चर्चा में हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफे पर जारी सस्पेंस के बीच किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) 15 दिन बाद आज वापस सचिवालय जा सकते हैं। सोमवार को कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा के नांगल प्यारीवास में मीडिया से बातचीत के दौरान इस्तीफे पर चुप्पी वाले सवाल को लेकर संस्कृत में जवाब दिया था। जिसके बाद राजनीति के गलियारों में खलबली मच गई थी।

कृषि मंत्री के बयान से राजनीति में खलबली
किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने संस्कृत में कहा, "मौनम स्वीकृति लक्षणम।" इस श्लोक का अर्थ है मौन स्वीकृति का लक्षण है। ऐसे में इस बयान से किरोड़ी लाल मीणा के न चाहते हुए भी इस्तीफा देने के विचार से जोड़कर देखा जा रहा है। दौरे के दौरान कृषि मंत्री ने कहा था, 'मैं जहां बैठता हूं, वहीं ऑफिस हो जाता है। अधिकारी खुद ही वहां आ जाते हैं। आज ईद की छुट्टी है, लेकिन कल से सचिवालय जाने की देखेंगे।'

'सरकार में रहकर काम किया जाए ये जरुरी नहीं'
किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कहा, 'जब तक मेरे शरीर में प्राण हैं मैं किसान, गरीब, मजदूर की सेवा करता रहूंगा। इसके लिए जरूरी नहीं कि सरकार में रहकर ही काम किया जाए। जब मैं सरकार से बाहर था, तब 26 लाख बच्चे रीट पेपर में बैठे थे, मैंने उस पेपर को निरस्त कराया था। सरकार में होता तो मैं निरस्त नहीं करा पाता। हर काम सरकार में रहकर नहीं कराया जा सकता।'

कृषि बजट की तैयारी में जुटे कृषि मंत्री
किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) एक तरफ कह रहे हैं "मौनम स्वीकृति लक्षणम" तो वहीं दूसरी तरफ वह कृषि बजट की तैयारी कर रहे हैं। कृषिमंत्री किसानों के लिए आने वाले साढ़े 4 साल का रोडमेप तैयार कर रहे हैं। भजनलाल सरकार 10 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार अधिकारियों के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं। इस बार का पूर्ण बजट इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में राज्य की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के साथ प्रदेश में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में जनता को साधने के लिए सरकार कई योजनाओं को ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Kirodi Lal Meena : इस्तीफे के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने संस्कृत में दिया जवाब, सियासी गलियारे में खलबली

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का अब शिवसेना से भी हुआ मोहभंग! झुंझुनूं से AIMIM के टिकट पर लड़ सकते हैं उपचुनाव

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो