• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Teacher Recruitment Fraud Banswara : REET में डमी कैंडिडेट बिठाने के मामले में बांसवाड़ा में शिक्षिका सहित 3 और गिरफ्तारी

Teacher Recruitment Fraud Banswara : बांसवाड़ा। जिले में REET और सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट होने और सरकारी नौकरी पाने के मामले की जांच में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं पूछताछ के बाद कई...
featured-img

Teacher Recruitment Fraud Banswara : बांसवाड़ा। जिले में REET और सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाकर सलेक्ट होने और सरकारी नौकरी पाने के मामले की जांच में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं पूछताछ के बाद कई आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। शुक्रवार को भी सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने  शिक्षिका सहित तीन आरोपी पकड़े हैं।

अब तक 17 प्रकरण किए जा चुके दर्ज

बांसवाड़ा में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा और सूचना सहायक भर्ती में डमी कैंडिडेट बिठाकर सरकारी नौकरी पाने के मामलों की जांच चल रही है। इस मामले में अब तक पुलिस ने 17 प्रकरण दर्ज किए हैं, जिसमें 15 शिक्षकों, एक दलाल और एक सूचना सहायक को नामजद किया गया है।

आज शिक्षिका, दलाल सहित तीन गिरफ्तार

डमी कैंडिडेट बिठाकर REET पास करने के मामले की जांच के बीच सज्जनगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने शुक्रवार रात दलाल सेवालाल के साथ बांसवाड़ा हाउसिंग बोर्ड निवासी शिक्षिका सविता डोडियार और उसके पति प्रवीण डोडियार को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 7 शिक्षक और एक सूचना सहायक की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।

2022 में भी बांसवाड़ा में हुआ था पेपर लीक?

बांसवाड़ा में साल 2022 में भी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को इनपुट मिला है कि 2022 में बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र के किसी केंद्र से पेपर लीक हुआ। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को और मजबूत किया है। कई जगह दबिश भी दी गई है। पुलिस के मुताबिक सुराग मिलने पर पेपर लीक का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

दलाल ने चार लोगों को दिलाई सरकारी नौकरी !

सूत्रों के अनुसार डिटेन किए गए दलाल ने बांसवाड़ा में चार लोगों को नौकरी पर लगवाने की बात कही है। कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं। इसके बाद पुलिस संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें : Current In Water Cooler Kota :  वाटर कूलर से युवक को लगा करंट, पानी पीते-पीते तोड़ा दम, कोटा के कैथून की घटना

यह भी पढ़ें : Alwar News : भूगर्भ से निकली भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा- अर्चना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो