• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Encroachment in Baran: बारां में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण, लकड़ी की भी तस्करी, पुलिस ने हरी लकड़ी से भरे तीन ट्रक और तीन जेसीबी किए जब्त

Encroachment in Baran : बारां। बारां जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण के साथ ही हरी लकड़ी की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब वन भूमि अतिक्रमण की शिकायतों पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार हरी...
featured-img

Encroachment in Baran : बारां। बारां जिले में वन भूमि पर अतिक्रमण के साथ ही हरी लकड़ी की तस्करी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब वन भूमि अतिक्रमण की शिकायतों पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार हरी लकड़ी से भरे ट्रक और तीन जेसीबी जब्त की है। पुलिस ने आठ लोगों को अतिक्रमण करने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है।

500 बीघा से अधिक पर अतिक्रमण

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रैबार गांव में मेवात क्षेत्र से आए अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है। करीब 500 बीघा जमीन का समतलीकरण किया जा रहा था। मौजूद लोगों ने इस जमीन पर अपना दावा करते हुए कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन जब लोगों से कागजात मांगे तो वे कुछ कागजात नहीं दिखा सके। ऐसे में आठ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

पुलिस ने मांगा राजस्व रिकार्ड

पुलिस ने अब इस मामले में वन विभाग और राजस्व विभाग से रिकॉर्ड मांगा है। रिकॉर्ड देखने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ अनिल यादव ने कहा है कि वे वन विभाग की जमीन का सीमा ज्ञान करवाएंगे और विभाग की जमीन को खाली करवाया जाएगा।

तस्करी पर कैसे लगे लगाम?

इधर बड़ी मात्रा में हरी लकड़ी मिलने पर भी पुलिस और वन विभाग पर सवालिया निशान लगता है। इतनी मात्रा में हरे पेड़ काटे गए हैं और हरी लकड़ी की तस्करी भी की जा रही है। इन पर अगर लगातार कार्रवाई की जाएगी तो इस तरह की तस्करी को भी रोका जा सकता है। अब देखना होगा कि क्या पुलिस और वन विभाग की टीम हरी लकड़ी के तस्करों पर क्या कार्रवाई करती है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting Live: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, 11 बजे तक हुआ 25.41% मतदान

ये भी पढ़ें : Dog Bitten in Sikar : घर के बाहर खेल रहे 5 बच्चों को कुत्ते ने काटा, एक बुजुर्ग भी घायल

यह भी देखें : Mobile Banned In Government School: सरकारी शिक्षक स्कूलों में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, शिक्षा मंत्री का नया फरमान

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो