Ajmer Crime News: पहले मां को बनाया हवस का शिकार, फिर नाबालिग बेटी की लूटी इज्जत, जानिए क्या है मामला
Ajmer Crime News: अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में एक युवक ने मां और नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पारिवारिक कलह के चलते महिला और उसके पति में तलाक तक बात पहुंच चुकी थी। लेकिन अभी यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। युवक ने महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, इतना ही नहीं आरोपी युवक ने महिला की नाबालिग बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बना लिया। पीड़िता ने मामले को लेकर आरोपी युवक के खिलाफ रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया है।
#Ajmer: शादी का वादा कर किया विवाहिता का शोषण, नाबालिग बेटी को भी बनाया हवस का शिकार
पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता का कहना है कि उससे शादी का वादा किया गया और उसकी गैर मौजूदगी में नाबालिग बेटी को डरा धमका कर उसके साथ भी दुष्कर्म… pic.twitter.com/oqvxJcn38B
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) July 31, 2024
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
मामले को लेकर आरोपी युवक के खिलाफ पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि पारिवारिक कलह के चलते पति से तलाक तक बात पहुंच चुकी थी। वहीं उसकी पहचान अशोक तनवानी से हुई थी। अशोक तनवानी का घर पर आना जाना लगा रहता था। उसने उसे शादी का वादा करते हुए उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद उसने नाबालिग बेटी को भी मोबाइल नंबर दे दिए और सोशल मीडिया पर चैटिंग करना शुरू कर दिया।
नाबालिग बेटी के साथ भी किया दुष्कर्म
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में आरोपी युवक ने नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब पीड़िता ने इसकी शिकायत रामगंज थाने में की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिठाई विक्रेता या मैनेजर
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी अशोक तनवानी एक प्रमुख मिठाई विक्रेता के यहां पर मैनेजर है। मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला और उसकी नाबालिग बेटी का जेएलएन अस्पताल में मेडिकल करवाया है। वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
.