Hanuman Chalisa: दीपिका ने 1 मिनट 1 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसे हासिल की उपलब्धि
Hanuman Chalisa Reciting Record अजमेर: अजमेर के वैशाली नगर की रहने वाली दीपिका गोयल ने 1 मिनट 1 सेकंड और 40 मिली सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर लोग दीपिका को बधाई दे रहे हैं।
1 मिनट 1 सेकंड में हनुमान चालीसा पाठ
वहीं, दीपिका ने बताया कि लगातार अभ्यास से उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया है। दीपिका ने कहा, "पिता नंदकिशोर, माता सुमित्रा गर्ग और ससुर चंद्रभूषण और सास शशि गोयल को नियमित हनुमान चालीसा पाठ करते हुए सुनती थी। परिवार के सदस्यों को हनुमान चालीसा का पाठ करते देख लगातार हनुमान चालीसा पाठ करना शुरू किया। आखिरकार यह मुकाम हासिल किया।"
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
इस उपलब्धि पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दीपिका गोयल को मेडल और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है। मेडल मिलने पर दीपिका ने कहा कि हनुमान चालीसा पाठ का रिकॉर्ड बनाने में सबसे ज्यादा अहम रोल योग अभ्यास का रहा है। योग के जरिए उन्होंने अपनी ब्रीथिंग को कंट्रोल किया और लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू किया।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर
हनुमान चालीसा पाठ में उतार-चढ़ाव को काबू करने के लिए अनुलोम और विलोम पर लगातार अभ्यास किया। अनुलोम और विलोम के अभ्यास से पाठ के दौरान श्वास फूलना बंद हो गया। उसके बाद एक ही सांस में पूरा पाठ करने की कोशिश शुरू की। उसके बाद यह सफलता मिली है। अब दीपिका वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाहती हैं। इसके लिए वह लगातार प्रयास भी कर रही हैं। इसके अलावा दीपिका और धार्मिक ग्रंथों को याद कर कम समय में कम से कम समय में उसका पाठ करना चाहती है।
ये भी पढ़ें: बड़ा खुलासा! संस्कृत शिक्षा विभाग में अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती में बैठा था डमी अभ्यर्थी