• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer News: SI पेपरलीक मामले में बेटे-बेटी के बाद रामू रायका भी हिरासत में, SOG की रडार पर बड़ी मछलियां

Ajmer News: किशोर सोलंकी। राजस्थान सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा में SOG ने बड़ी मछलियों पर हाथ डालना शुरू कर दिया है। एसओजी ने रविवार देर शाम आरपीएससी (RPSC) के पूर्व सदस्य रामू राम रायका को हिरासत में ले लिया...
featured-img

Ajmer News: किशोर सोलंकी। राजस्थान सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2021 परीक्षा में SOG ने बड़ी मछलियों पर हाथ डालना शुरू कर दिया है। एसओजी ने रविवार देर शाम आरपीएससी (RPSC) के पूर्व सदस्य रामू राम रायका को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पांच प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया, जिनमें रामू राम रायका के बेटे और बेटी भी शामिल थे। गौरतलब है कि रायका की बेटी शोभा ने इस परीक्षा में 5वीं रैंक और बेटे देवेश ने 40वीं रैंक हासिल की थी। रायका जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक आरपीएससी के सदस्य रहे थे। परिणाम घोषित होने (Ajmer News) के बाद से ही उन पर गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे थे।

ऐसे चला घटनाक्रम

शनिवार को एसओजी ने इन प्रशिक्षु एसआई को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से हिरासत में लिया, जिसमें दो महिला प्रशिक्षु भी शामिल थीं, जिनमें से एक रायका की बेटी है। एसआईटी द्वारा इन सभी से पहले भी पेपर लीक मामले में पूछताछ की जा चुकी थी, और उन्हें एसओजी कार्यालय ले जाया गया। रविवार को सभी पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

पेपर लीक कांड में एसओजी अब तक एसआई भर्ती 2021 मामले में 42 चयनित प्रशिक्षु एसआई और 30 से अधिक अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई और प्रशिक्षु एसआई भी एसओजी की जांच के दायरे में हैं। इस परीक्षा से जुड़ी पहली गिरफ्तारी के मामले अप्रैल में सामने आए थे। इससे पहले, 6 मार्च को भजनलाल सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने राजस्थान पुलिस अकादमी से 14 प्रशिक्षु एसआई को गिरफ्तार किया था। एसओजी ने एडमिट कार्ड की फोटो, परीक्षा की वीडियोग्राफी और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर की फॉरेंसिक जांच के बाद कार्रवाई की थी। 2 अप्रैल को 15 अन्य प्रशिक्षु एसआई को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो महिलाएं और 13 पुरुष सब-इंस्पेक्टर शामिल थे। पूछताछ के बाद 3 अप्रैल को 11 प्रशिक्षु एसआई गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा, जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कांस्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया, जो एसआई भर्ती परीक्षा पास कर चुका था, लेकिन पुलिस में शामिल नहीं हो सका था।

रायका ने दिया था बड़ा बयान

रामू राम रायका ने अपनी गिरफ्तारी से पहले इस पूरी कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था। हालांकि वे पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुक थे कि उनके बेटे और बेटी ने 2016 में आरएएस भर्ती परीक्षा और यूपीएससी परीक्षा में भी भाग लिया था, लेकिन वे असफल रहे। उन्होंने यह भी बताया कि एसआई भर्ती-2021 के दौरान आयोग के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया था। बेटे-बेटी के गिरफ्तार होने के बाद रायका ने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, गलत करने वालों को फांसी दे दी जाए।

यह भी पढ़ें- मीना बाजार से महिलाओं को उठाकर ले जाने वाला अकबर महान कैसे ? क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो