• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अजमेर में तोड़फोड़ और आगजनी! भीड़ ने दुकानें बंद कराईं, सड़क पर फेंका सामान, पुलिस नाकाम

अजमेर में वकीलों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया, जब उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में सिटी स्क्वॉयर, मीराज मॉल और अन्य प्रमुख बाजारों में जमकर तोड़फोड़ मचाई।
featured-img

Ajmer News: अजमेर में वकीलों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया, जब उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में सिटी स्क्वॉयर, मीराज मॉल और अन्य प्रमुख बाजारों में जमकर तोड़फोड़ मचाई। बंद के दौरान, जहां पुलिस मुट्ठी भर जवानों के साथ उन्हें रोकने में नाकाम साबित हुई, वहीं वकीलों का आक्रोश सड़क पर उतर आया।(Ajmer News) पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा, खासकर जब उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास खुली दुकानों को देखा। उनकी बर्बरता से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। साथ ही, जयपुर-अजमेर रोड पर जाम लगाकर उन्होंने विरोध जारी रखा।

अतिआवश्यक सेवाओं को बंद से छूट

शनिवार अजमेर, पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर में सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में बंद बुलाया गया है। हालांकि, इस बंद में केवल मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को छूट दी गई है। बिजयनगर गैंगरेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में एक मार्च को भी अजमेर शहर बंद था। अब एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब बंद का ऐलान किया गया है।

शराब के ठेकों पर वकीलों का हंगामा

अजमेर के पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब ठेकों पर वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकील एक ठेका संचालक और वहां शराब पी रहे युवकों से भिड़ गए, उन्हें पीटा और विरोध जताया।

रामगंज चौराहे से गुजर रहे एक टेम्पो को रुकवाकर सवारियों को नीचे उतारा गया। इसके बाद, वकील ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे, जहां दुकानें खुली थीं। गुस्साए वकीलों ने मंडी को बंद कराया, इस दौरान एक वकील के हाथ में डंडा था। पुलिसकर्मियों से छीना-झपटी हुई, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई और पुलिस से झड़प हो गई।

यह भी पढ़ें: अजमेर में वकीलों ने काटा जमकर बवाल! बाजारों-मॉल में तोड़फोड़…एडवोकेट मर्डर केस के विरोध में उफान पर गुस्सा

यह भी पढ़ें: “बचाओ-बचाओ!” सड़क पर मदद को चीखता रहा…. 8 कुत्तों ने बेरहमी से काटा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो