राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कनाडा से धमकी, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा गया- 'गर्दन उड़ जाएगी, ज्यादा फड़फड़ाओ मत

Ajmer Sharif Dispute Threatening Call: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर के दावे को लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह धमकी उन्हें दो कॉल्स के माध्यम से...
02:33 PM Dec 01, 2024 IST | Rajesh Singhal

Ajmer Sharif Dispute Threatening Call: अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर के दावे को लेकर हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही है। यह धमकी उन्हें दो कॉल्स के माध्यम से मिली, एक कॉल कनाडा से और दूसरा भारत से। (Ajmer Sharif Dispute Threatening Call) सोशल मीडिया पर इस धमकी का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धमकाने वाला व्यक्ति गुस्से में कहता है, "मैं कनाडा से बोल रहा हूं, तुमने अजमेर शरीफ पर याचिका दाखिल की है, ज्यादा मत फड़फड़ाओ, गर्दन उड़ जाएगी।" इस घटना ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है और धार्मिक मुद्दों को लेकर तनाव बढ़ा दिया है।

विष्णु गुप्ता को जान से मारने की धमकी

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर मामले में जान से मारने की धमकी मिली है। विष्णु गुप्ता ने इस मामले की शिकायत दिल्ली के बाराखंबा थाने में दर्ज करवाई और साथ ही ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी। धमकी देने वाला व्यक्ति कनाडा और भारत से था, जिसने गुप्ता को यह कहा कि “तेरा सर कलम कर दिया जाएगा, गर्दन काट दी जाएगी” क्योंकि उन्होंने अजमेर दरगाह पर याचिका दायर की थी।

"हम धमकियों से नहीं डरने वाले"

विष्णु गुप्ता ने इस धमकी के बाद एक वीडियो जारी कर कहा, "हम ऐसे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हम कानून के तहत काम कर रहे हैं और कोर्ट जाना हमारा अधिकार है। हम कोर्ट के माध्यम से अपने मंदिरों को वापस लेकर रहेंगे। अजमेर दरगाह संकट मोचन महादेव मंदिर था, है, और रहेगा।" गुप्ता ने धमकी देने वाले की शिकायत बाराखंबा थाने में दर्ज करवाई है।

 20 दिसंबर को अगली तारीख

बीते बुधवार को अजमेर सिविल न्यायालय पश्चिम ने विष्णु गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की, जिसमें उन्होंने अजमेर दरगाह में मंदिर होने का दावा किया था। कोर्ट ने इस मामले में संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है, जिसमें अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी अजमेर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) शामिल हैं। अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।

यह भी पढ़ें:Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की निर्माणाधीन टनल ढही, एक की मौत...साथी मजदूरों ने बचा लीं तीन जिंदगियां

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ विधेयक पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?

Tags :
2024 ajmer sharif dargahAjmer Dargah Disputeajmer sharif dargah controversyajmer sharif dargah newsjainual Abedin Ajmer Sharif DargahShiv Mandir Claim Ajmer SharifVishnu Gupta Ajmer CaseVishnu Gupta Death Threatvishnu gupta hindu senaअजमेर की खबरेंअजमेर शरीफ दरगाह विवादहिंदू सेना अध्यक्ष धमकी
Next Article