कोटपूतली के अस्पताल में दलालों का गंदा खेल! 80 हजार में कर रहे भ्रूण लिंग परीक्षण...4 रंगे हाथ दबोचे गए
Alwar Decoy Operation: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के एक निजी अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच के मामले का हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है जहां हरियाणा की पीसीपीएनडीटी टीम ने गुरुवार शाम को जिले के एक निजी अस्पताल एसबीएस में भ्रूण लिंग जांच को लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया तो अस्पताल में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में टीम ने डिकॉय ऑपरेशन (Alwar Decoy Operation) के जरिए भ्रूण लिंग जांच के मामले में 4 लोगों को दबोचा जहां गुरुवार देर शाम करीब 4 बजे नारनोल हरियाणा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल पहुंची थी और भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए जिला अस्पताल के एक चिकित्सक सहित अस्पताल में महिला व स्त्री रोग विशेषज्ञ पत्नी को संदिग्ध मानते हुए साथ में एक दलाल को पकड़ा.
PCPNDT टीम की ओर से बताया गया कि इस मामले में भ्रूण लिंग जांच का सौदा 80 हजार रुपए में हुआ था. टीम ने बताया कि नारनोल हरियाणा की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ दलाल कार में सोनोग्राफी मशीन के माध्यम से गर्भ में पल रहे लिंग का परीक्षण करते हैं. ऐसे में दलालों ने पहले महिला को नारनोल में ही कार में बैठा कर परीक्षण करने की बात कही लेकिन वहां पर दलालों ने लिंग का परीक्षण नहीं कर महिला को बहरोड़ एसबीएस अस्पताल में बुला लिया. इसके बाद अस्पताल में दलालों ने महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग परीक्षण करवाया जिस पर टीम ने डिकॉय ऑपरेशन करते हुए दलाल को रंगे हाथों दबोच लिया.
#Kotputli: बहरोड़(कोटपुतली) - डिकॉय ऑपरेशन से निजी अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़
- कस्बे में जिला अस्पताल रोड़ स्थित एसबीएस अस्पताल में भ्रूण लिंग परीक्षण को लेकर राजस्थान व हरियाणा के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई
- 80 हजार रुपए में किया था भ्रूण लिंग… pic.twitter.com/etymkpPkQC
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 9, 2024
80 हजार रुपए में तय हुआ था सौदा
चिकित्सा विभाग की टीम ने बताया कि दलाल ने गर्भवती महिला को उसके गर्भ में पल रहे बच्चें के लिंग की जानकारी देने के लिए 80 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था जिस पर टीम ने गुरुवार दोपहर को दलालों को पकड़ने के लिए बहरोड़ कोतवाली पुलिस थाना में रिपोर्ट दी और उसके बाद दोपहर तीन से चार बजे के आसपास टीम ने अस्पताल में महिला को भ्रूण लिंग का परीक्षण करवाने के लिए भेज दिया।
अस्पताल में महिला का लिंग परिक्षण कर बता दिया और इसी दौरान नारनोल से आई चिकित्सा विभाग की टीम ने अस्पताल में दबिश देकर महिला चिकित्सक डॉ अलका यादव के साथ जिला अस्पताल के एक चिकित्सक को भी हिरासत में ले लिया। टीम के अधिकारी ने बताया कि जब टीम ने कार्रवाई अस्पताल में कार्रवाई की उस दौरान अस्पताल के सोनोग्राफी कक्ष में जिला अस्पताल बहरोड़ में कार्यरत चिकित्सक भी मौजूद थे.
कुछ दिन पहले लगाई थी सोनोग्राफी मशीन
मिली जानकारी अनुसार एसबीएस अस्पताल में कुछ दिन पहले ही सोनोग्राफी मशीन गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए लगाई गई थी. नारनोल हरियाणा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां के डिप्टी सीएमएचओ डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया. वहीं कार्रवाई की सूचना मिलते ही कोटपूतली-बहरोड़ सीएमएचओ डॉ आशिष सिंह शेखावत,जिला अस्पताल पीएमओ डॉ सत्यवीर यादव भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि अस्पताल के पास अधिकतर अनुमतियां अलवर सीएमएचओ कार्यालय से जारी की हुई थी. ऐसे में गुरुवार रात करीब 10 बजे के आसपास अलवर सीएमएचओ कार्यालय से टीम के आने पर आगे की कार्रवाई की गई। नारनोल हरियाणा की टीम ने एसबीएस अस्पताल में अस्पताल का रिकॉर्ड व सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले.
ये भी पढ़ें : Ramgarh Tiger Reserve News: कोटा के मुकुंदरा और बूंदी के रामगढ टाइगर रिजर्व को मिलेंगे 9 बाघ-बाघिन, ओम बिरला की पहल लाई रंग
.