राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Alwar News: जोहड़ के पानी में डूबने से दो घरों के बुझे चिराग, 3 बच्चों की हुई मौत

Alwar News: अलवर। राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले के मांदला गांव में पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। रविवार को तीनों बच्चे जंगल में भैंस चराने गए थे। भैंस चराने के दौरान वे खान के पास...
08:35 AM Jul 29, 2024 IST | Asib Khan

Alwar News: अलवर। राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले के मांदला गांव में पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। रविवार को तीनों बच्चे जंगल में भैंस चराने गए थे। भैंस चराने के दौरान वे खान के पास पहुंच गए और पास ही बने गड्ढे में भरे बारिश के पानी में नहाने के लिए उतर गए। गड्ढे में दलदल में फंसने से तीनों बच्चे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। दरअसल, मांदल गांव में खान मालिक की ओर से पास में बने गड्ढे में भरे पानी से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे।

भैंस चराने गए थे बच्चे

बता दें कि मांदल गांव के पास एक खान स्थित है। खान के पास ही गड्ढा बना हुआ है। गड्ढे में भरे पानी से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे। मांदल गांव में तीन बच्चे भैंस चराने जंगल में गए थे। भैंस चराते समय खान के पास बने गड्ढे में तीनों नहाने के लिए उतर गए, लेकिन गड्ढे में दलदल होने से तीनों बच्चे फंस गए और पानी में डूब गए। पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य बच्चा खेल रहा था। तीनों बच्चों को डूबता देख उसने परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे जब तक तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से किया मना

मामले की जानकारी देते हुए अलवर एडिशनल एसपी तेजसिंह ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है। जोहड़ में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला एहसान, इंग्लिशा और साबिर की मौत हो गई। ये तीनों बच्चे जंगल में भैंस चराने गए थे। गड्ढे में नहाते समय पानी में डूबने से इनकी मौत हो गई। घटना के बाद तीनों बच्चों को गड्ढे से निकालकर परिजन घर ले गए। बाद में परिजनों से तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

गांव में छाया मातम

बता दें कि मांदल गांव के जंगल में भैंस चराने गए तीन बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया। घटना के बाद परिजन तीनों बच्चे के शव को गड्ढे से निकालकर घर ले गए। जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कहा तो परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बारिश का रौद्र रूप, आज इन जिलों में मचा सकती है तबाही, अलर्ट जारी

Bikaner Model Death: मॉडल की हत्या या आत्महत्या? अभी तक नहीं हुआ खुलासा, युवक को नहीं आया होश

Tags :
alwar accident newsAlwar Newsalwar news in hindialwar olicedeath of three childrenleatest news alwarRajasthan News in Hindiअलवर न्यूज़अलवर समाचारअलवर समाचार हिंदी
Next Article