Alwar News: तीन जांच पहले से चल रही, अब क्लास में आराम फरमाने का शारीरिक शिक्षिका का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
Alwar News: अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के गाजूका गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक क्लासरूम में स्कूल समय में शिक्षिका का कुर्सी पर पांव रखकर आराम फरमाने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने तुरंत इस पर संज्ञान लिया और एक अन्य स्कूल के प्रधानाचार्य को वहां भेजकर वायरल वीडियो की जांच कराई गई। प्रधानाचार्य द्वारा जांच करने पर वायरल वीडियो सही पाया गया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शारीरिक शिक्षिका भावना चौधरी को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। दरअसल, शारीरिक शिक्षिका के खिलाफ पूर्व में भी विभागीय स्तर पर तीन मामलों की जांच चल रही है।
पहले से ही तीन मामलों की चल रही है जांच
बता दें कि शारीरिक शिक्षिका के खिलाफ पहले से ही तीन मामलों की जांच चल रही थी। इन मामलों पर अभी भी कोई फैसला नहीं आया था कि शिक्षिका का क्लासरूम में आराम फरमाते एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पर शिक्षा विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया और वीडियो सही पाए जाने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
दोषी मिलने पर शारीरिक शिक्षका को किया निलंबित
मामले में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच झारखेड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य विक्कीराम के द्वारा स्कूल भेजकर करवाई गई थी। उन्होंने वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की और स्कूल के विद्यार्थियो और स्टाफ से इस मामले में बातचीत की। बातचीत में सामने आया कि शिक्षिका की ओर से पढ़ाई नहीं कराने, डंडे से मारने, लेट आने और अन्य स्टाफ को धमकाने की शिकायत भी मिली। जांच में शिक्षिका को दोषी पाए जाने पर उसे तुरंत निलंबित कर दिया।
शिक्षिका ने बताया-तबीयत थी खराब
बता दें कि निलंबन काल में उनका कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रैणी होगा। वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजूका की शारीरिक शिक्षिका भावना चौधरी ने अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी है। शिक्षिका ने कहा कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण कुछ क्षण के लिए पांव ऊपर रखे हुए थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
Alwar News: जोहड़ के पानी में डूबने से दो घरों के बुझे चिराग, 3 बच्चों की हुई मौत
.