• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

लजीज खाने के कलाकार, लग्जरी कारों के मालिक...कौन है महाराणा के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जिनके नाम है कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Udaipur LakshyaRaj Singh Mewar: देश की निगाहें इस वक्त राजस्थान के मेवाड़ राजघराने पर टिकी हुई है जहां महाराणा प्रताप के वंशजों के बीच सोमवार को पहली बार ऐसा झगड़ा सामने आया जिसका गवाह राजस्थान का रत्न कहा जाने वाला...
featured-img

Udaipur LakshyaRaj Singh Mewar: देश की निगाहें इस वक्त राजस्थान के मेवाड़ राजघराने पर टिकी हुई है जहां महाराणा प्रताप के वंशजों के बीच सोमवार को पहली बार ऐसा झगड़ा सामने आया जिसका गवाह राजस्थान का रत्न कहा जाने वाला सिटी पैलेस बना. दरअसल चित्तौड़गढ़ किले के फतह प्रकाश महल में खून से राजतिलक के दस्तूर के बाद मेवाड़ के 77वें महाराणा व‍िश्‍वराज स‍िंह मेवाड़ अपने समर्थकों के साथ धूणी दर्शन करन उदयपुर सिटी पैलेस पहुंचे तो उन्हें अंदर प्रवेश नहीं मिलने पर मामला बिगड़ गया. सिटी पैलेस के सामने बैरिकेड लगा दिए गए, मुख्य दरवाजे बंद कर दिए गए. इसके बाद देर रात खूब हो-हल्ला चला, पथराव हुआ, हिंसक झड़प हुई और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई.

इधर महाराणा प्रताप के वंशजों के बीच झगड़े के बाद उपजे हालातों से सोमवार देर रात करीब 1 बजे प्रशासन ने विवादित जगह को कुर्क कर रिसीवर की नियुक्ति कर दी है. वहीं नाथद्वारा से बीजेपी विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ धूणी के दर्शन किए बिना लौट गए. इस पूरे घटनाक्रम में मेवाड़ राजघराने के कई चेहरों की चर्चा हो रही है जिसमें विश्वराज सिंह के चचेरे भाई लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम भी शामिल है.

कौन है लक्ष्यराज सिंह मेवाड़?

दरअसल वीर महाराणा प्रताप के वंशज जिस राजगद्दी को लेकर सुर्खियो में है उसका विवाद सालों पुराना है जो उनके दादा भगवंत सिंह के समय से शुरू हुआ था. जानकारी के मुताबिक भगवंत सिंह ने 40 साल पहले अपनी वसीयत में छोटे बेटे अरविंद सिंह को संपत्तियों का एक्ज्यूक्यूटर बनाकर बड़े बेटे महेंद्र सिंह को ट्रस्ट और संपत्ति से बाहर कर दिया था.

अब हाल में महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद 25 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के फतह महल में जब उनके बेटे विश्वराज सिंह का मुखिया के तौर पर राजतिलक किया गया तो उनके भाई अरविंद सिंह के परिवार ने इसका विरोध किया. अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ है. आइए जानते हैं कौन है लक्ष्यराज सिंह जो विश्वराज सिंह के चचेरे भाई हैं.

लक्ष्यराज सिंह इस विवाद के अलावा भी कई बार सुर्खियों में रहते हैं जहां वह अपनी लाइफस्टाइल, राजनीति में एंट्री को लेकर सुगबुगाहट से लेकर एक सफल बिजनेस टायकून के रूप में जाने जाते हैं. वहीं लक्ष्यराज के नाम 8 गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. इसके अलावा वह अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं.

करियर की शुरूआत में करते थे वेटर की नौकरी 

बता दें कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर महाराजा मेवाड़ स्कूल से शुरूआती पढ़ाई करने के बाद अजमेर के मेयो कॉलेज और मुंबई के जीडी सोमानी कॉलेज से कॉलेज शिक्षा ली. वहीं इसके आगे की पढ़ाई के लिए लक्ष्यराज ने ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेंस इंटरनेशनल से होटल मैनेजमेंट स्कूल में एडमिशन लिया और फिर वो हॉस्पिटेलिटी का कोर्स करने सिंगापुर चले गए.

लक्ष्यराज ने अपने करियर की शुरुआत एक वेटर के तौर पर नौकरी के साथ की जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में कई जगह काम किया. वहीं कुछ समय नौकरी करने के बाद लक्ष्यराज उदयपुर लौटे और अपनी विरासत और फैमिली बिजनेस आगे बढ़ाने की दिशा में जुट गए. वर्तमान में लक्ष्यराज एचआर ग्रुप ऑफ होटल्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर हैं.

क्रिकेट प्रेमी और लग्जरी कारों के शौकीन

लक्ष्यराज सिंह को क्रिकेट गेम से काफी लगाव है और उन्होंने कई बार कहा है कि वह क्रिकेट खेलने छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में करियर के शुरूआती दिनों के दौरान नौकरी के चलते उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा. वहीं लक्ष्यराज सिंह लग्जरी और विंटेज कारों के अच्छे शौकीन है और उनके पास ऐसी कई कारों का कलेक्शन है जिसमें विंटेज कार कलेक्शन में चार रोल्स-रॉयस और कई क्लासिक कारें शामिल है. इसके अलावा उनके पास बीएसए गोल्ड स्टार-650 मोटरसाइकिल भी है.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो