• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान पुलिस की नाकाबंदी में बड़ी जब्ती, गुजरात जा रही बस से मिले 1.5 करोड़ के डायमंड...3 आरोपी डिटेन

Banswara News: (मृदुल पुरोहित) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से करीब 38 किलोमीटर दूर गुजरात बॉर्डर पर बसे गढ़ी गांव में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक निजी बस से...
featured-img

Banswara News: (मृदुल पुरोहित) राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से करीब 38 किलोमीटर दूर गुजरात बॉर्डर पर बसे गढ़ी गांव में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक निजी बस से 1 करोड़ 50 लाख रुपए के डायमंड और 77 हजार 370 रुपए बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि 3 आरोपी इन्हें लेकर बस के लिए बासंवाड़ा से गुजरात के हिम्मतनगर शहर की ओर जा रहे थे.

तीनों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर हीरे और नकदी जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार के निर्देश में ASI जयपाल सिंह व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान इन तीनों को पकड़ा. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

नाकाबंदी के दौरान रोकी बस

वहीं इस मामले को लेकर बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि गढ़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस थाने के सामने नाकाबन्दी की जा रही थी। इसी दौरान कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल महिपाल सिंह ने अहम सूचना दी। सूचना के आधार पर बांसवाड़ा से हिम्मतनगर जाने वाली चामुण्डा ट्रेवल्स की बस नम्बर एआर 01 टी 1089 को रुकवाया.

हीरे देखकर चौंक गई पुलिस!

बता दें कि नाकाबंदी के दौरान बस में सवार 3 संदिग्ध लोगों को उतारकर पूछताछ की जहां तीनों ने अपना परिचय दीपक परमार पुत्र मगन भाई परमार निवासी परमारवास ईडर जिला साबरकाटा, नवदीप पिता नरसी भाई निवासी कृष्ण नगर अहमदाबाद व सचिन पिता जसवंत भाई दर्जी मकवाना निवासी ईडर टावर थाना हिम्मतनगर के रूप में दिया.

इसके बाद पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली जहां तीनों के कब्जे से 220.350 कैरेट हीरे व 77370 रुपये नगदी प्राप्त हुई. हीरों की बाजार कीमत करीबन 1.5 करोड रुपए है। तीनों के पास उक्त हीरे व नगदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिले जिसके बाद उक्त हीरे व नगदी को धारा 106 (1) बीएनएसएस में जब्त कर तीनों को गिरफतार किया गया.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो