• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Baran: दो कारों की भिड़ंत में बिखर गईं खुशियां !... दूल्हे सहित तीन की मौत, दो घायल

बारां के मांगरोल में दो कारों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें पराग भी शामिल है, जिसकी आज ही सगाई हुई थी।
featured-img

Baran Accident News: राजस्थान के बारां में सड़क हादसे ने एक परिवार को मिली खुशियों को कुछ ही घंटों में गम में तब्दील कर दिया। (Baran Accident News) यहां दो कारों की भिड़ंत में सगाई कर लौट रहे दूल्हे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गया। हादसे के क्या कारण रहे? अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद दूसरी कार के एयरबैग खुल गए थे।

दो कारों की भिड़ंत...तीन लोगों की मौत

यह हादसा बारां के मांगरोल थाना इलाके में हुआ। मांगरोल थाना अधिकारी महेंद्र मीणा के मुताबिक घटना मांगरोल से श्योपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मऊ गांव के पास हुई। जिसमें एक कार में सवार मांगरोल थाना क्षेत्र के ही बमोरी गांव निवासी देवकरण और उनके भाई बद्रीलाल की मौके पर मौत हो गई है। कार में बैठे पराग, जीवनराम और विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बारां भेज दिया है। मगर इलाज के दौरान पराग ऊर्फ प्रयागराज की भी मौत हो गई।

दूसरी कार के एयरबैग खुलने से बची जान

मांगरोल पुलिस के मुताबिक दोनों कारों के बीच भिड़ंत कैसे हो गई? इस बारे में अभी पड़ताल की जा रही है। मगर प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि दोनों कारों की भिड़ंत के बाद एक कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए। जबकि हादसे के बाद दूसरी कार के एयरबैग खुल गए। जिससे उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि दूसरी कार में सवार लोग और चालक फरार हैं, फिलहाल पुलिस इस कार में सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हादसे में बिखर गईं सगाई की खुशियां

पुलिस के मुताबिक हादसे में कार सवार जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वह एक ही परिवार के थे। सभी लोग पराग की सगाई के लिए सीसवाली आए थे, सगाई के बाद लौटते वक्त यह हादसा हो गया। जिसमें दूल्हे पराग सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। ऐसे में सगाई के कुछ घंटों बाद ही इस हादसे ने खुशियों को गम में तब्दील कर दिया। मृतकों के गांव में इस हादसे के बाद माहौल गमगीन हो गया।

(बारां से हर्षिल सक्सेना की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान में कब होंगे पंचायत चुनाव ? राजस्थान हाईकोर्ट में क्या बोली सरकार?

यह भी पढ़ें: Bundi: रामगढ़ अभयारण्य में बिना रेडियो कॉलर के दिखा टाइगर RVT-1, ट्रैकिंग-मॉनिटरिंग पर उठे गंभीर सवाल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो