Rajasthan: राजस्थान में 190 सरकारी स्कूल बंद...! पूर्व मुख्यमंत्री के जिले जोधपुर में 17 स्कूलों पर क्यों लगा ताला ?
Bhajanlal Government Rajasthan: राजस्थान में 190 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर के 17 स्कूलों पर भी ताला लग गया है। (Bhajanlal Governmet Rajasthan) भजनलाल सरकार ने शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के बाद इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। अब इन स्कूलों में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।
राजस्थान में 190 सरकारी स्कूल बंद
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 190 सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इनमें सबसे ज्यादा 18 स्कूल जयपुर के हैं, दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला जोधपुर है, जहां 17 स्कूल बंद किए गए हैं। इसके अलावा डीडवाना-कुचामन में 11 जिले और करौली जिले में 10 स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। बाकी जिलों में भी कई स्कूल बंद किए जाएंगे।
सरकारी स्कूलों को क्यों किया बंद?
भजनलाल सरकार ने 190 सरकारी स्कूलों को बंद करने का फैसला क्यों लिया? इसे लेकर बताया जा रहा है कि इन स्कूलों में से 169 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं था। बिना स्टूडेंट ही स्कूल चलाए जा रहे थे। कुछ स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या काफी कम थी, इसलिए 21 स्कूलों को दूसरे स्कूल में मर्ज किया गया है। इन स्कूलों में स्टूडेंट्स की कम संख्या का कारण यह भी है कि आसपास में दूसरे सरकारी स्कूल हैं।
स्टूडेंट्स को दूसरे स्कूल में करेंगे शिफ्ट
राजस्थान में कम और जीरो स्टूडेंट वाले 190 स्कूलों को बंद करने के लिए शिक्षा विभाग के प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। अब इन स्कूलों में नियुक्त स्टाफ को भी दूसरी जगह नियुक्त किया जाएगा। वहीं मर्ज होने वाले स्टूडेंट्स को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर कवायद जल्द शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jaipur: ब्लैकमेलिंग से परेशान जवान ने किया सुसाइड...FIR के बाद परिजनों का धरना समाप्त !
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा पूरा प्रदेश, माउंट आबू में सबसे कम तापमान
.