• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भरतपुर में वेलेंटाइन-डे पर दिल दहला देने वाला कांड! अफेयर के शक में देवर ने भाभी में उतारी 5 गोलियां

वेलेंटाइन डे का दिन जहां दुनिया भर में प्यार और रोमांस का प्रतीक होता है, वहीं राजस्थान के डीग जिले में एक ऐसा दिल दहला देने वाला कांड हुआ
featured-img

Bharatpur Crime News: वेलेंटाइन डे का दिन जहां दुनिया भर में प्यार और रोमांस का प्रतीक होता है, वहीं राजस्थान के डीग जिले में एक ऐसा दिल दहला देने वाला कांड हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया। इस दिन के विशेष मौके पर जब लोग अपने पार्टनर के साथ प्यार का इजहार कर रहे थे, उसी रात एक देवर ने अपनी भाभी पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया (Bharatpur Crime News) बल्कि उससे पहले गांव के एक युवक को भी गोलियों से भून डाला। यह सनसनीखेज वारदात डीग जिले के बमनबाड़ी वास गांव में हुई, जिसने न केवल इलाके को हैरान कर दिया, बल्कि लोगों के दिलों में सवालों के तूफान को भी जन्म दिया।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

वारदात की सूचना मिलते ही जुरहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक और महिला को अस्पताल ले गई। जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं महिला का इलाज शुरू कर दिया गया और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक मनजीत के भाई गुलाब सिंह ने जुरहरा थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम 7 बजे उसका भाई शौच के लिए जंगल में गया था, जहां एक युवक ने उसे गोली मार दी। बाद में, आरोपी युवक ने अपने घर जाकर अपनी भाभी को भी गोली मारी।

जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और पाया कि मनजीत को गोली लगी थी, जबकि महिला परमजीत को पांच गोलियां लगी थीं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बदलाव की लहर! कांग्रेस में नई नियुक्तियों से बदलेगा सियासी समीकरण, कौन होगा पार्टी का नया चेहरा?

यह भी पढ़ें: 12 घंटे में 21 हजार डाउनलोड, 3 मिनट में पहुंच रही पुलिस…क्या है ये एप जो लड़कियों के लिए बन गई मसीहा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो