• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

CM भजनलाल शर्मा के गृह जिले में स्थगित हो गए निकाय चुनाव, क्या मुख्यमंत्री को सता रहा है हार का डर?

Bharatpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में आगामी 30 जून और 2 जुलाई को होने वाले पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और जिला प्रमुख के उपचुनावों को स्थगित कर दिया गया है। सीएम के गृह...
featured-img

Bharatpur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में आगामी 30 जून और 2 जुलाई को होने वाले पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य और जिला प्रमुख के उपचुनावों को स्थगित कर दिया गया है। सीएम के गृह जिले में निकाय चुनावों के स्थगित होने के बाद कांग्रेस एक बार फिर हमलावर मोड में आ गई है जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि उपचुनावों को लेकर भाजपा द्वारा लिए गए इस निर्णय की मैं घोर निंदा करता हूं। सिंह ने कहा कि भरतपुर बीजेपी इन चुनावों में बहुत बुरी तरह हार रही थी जिसकी बौखलाहट में भाजपा सरकार ने चुनावों को स्थगित करने का फैसला लिया है।

मालूम हो कि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के 30 जून को चुनाव होने थे और जिला प्रमुख के लिए 2 जुलाई को वोटिंग होनी थी जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां बड़े जोरों शोरों से चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई थी। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद अब दोनों पार्टियों में शांति देखी जा रही है। बता दें कि पूर्व जिला प्रमुख जगत सिंह के नदबई विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।

राज्य निर्वाचन आयोग ने क्या कहा?

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि जिला प्रमुख जिला परिषद सदस्य वार्ड संख्या 08 एवं पंचायत समिति नदबई के सदस्य संख्या 09, पंचायत समिति वैर के सदस्य संख्या 14 से संबंधित मतदाता सूचियों का अद्यतन नहीं होने के कारण उक्त पदों पर आयोग द्वारा जारी उप चुनाव कार्यक्रम को स्थगित करने हेतु अनुरोध किया गया था।

वहीं जिला परिषद् में भाजपा के 16, कांग्रेस के 14, बसपा के दो व चार निर्दलीय सदस्य है। कुल 37 में से एक सदस्य जगत सिंह जिला प्रमुख के बाद अब नदबई विधायक बन चुके हैं। हालांकि कांग्रेस ने जिला परिषद के वार्ड 8 में नेहा फौजदार को प्रत्याशी घोषित कर दिया था जो कि जिला प्रमुख पद की दावेदार थी। जबकि भाजपा ने अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया था।

विश्वेन्द्र सिंह ने बोला हमला

निकाय चुनावों को स्थगित करने के फैसले पर कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आगामी पंचायत सदस्य, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख के उपचुनाव को लेकर भाजपा द्वारा इन चुनावों को स्थगित करने का फैसला सरासर गलत है। भाजपा द्वारा लिए गए इस निर्णय की मैं घोर निंदा करता हूं।

दरअसल जिला प्रमुख चुनाव पर सीएम भजनलाल शर्मा की भी नजर है क्योंकि भरतपुर उनका गृह जिला है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में हार के बाद जिला प्रमुख का चुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण था। वहीं सीएम ने इस संबंध में पार्टी के कुछ नेताओं से चर्चा भी की थी लेकिन अब उपचुनावों को स्थगित कर दिया गया है। अब देखना यह होगा कि अगली तारीख चुनाव की क्या रहेगी।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो