• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भीलवाड़ा सांसद की राजस्थान फर्स्ट से खास बातचीत, सीपी जोशी की इस बात पर दामोदर अग्रवाल को है आपत्ति

MP Damodar Agarwal Interview: राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में दामोदर अग्रवाल ने बड़ी जीत हासिल की। भाजपा के दामोदर अग्रवाल (MP Damodar Agarwal Interview) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी को हराकर बड़े...
featured-img

MP Damodar Agarwal Interview: राजस्थान की भीलवाड़ा लोकसभा सीट से 2024 के चुनाव में दामोदर अग्रवाल ने बड़ी जीत हासिल की। भाजपा के दामोदर अग्रवाल (MP Damodar Agarwal Interview) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी को हराकर बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। बता दें भाजपा के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को 807640 वाेट मिले। जबकि कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी को 453034 वोट हासिल हुए। दामोदर अग्रवाल को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है।

भीलवाड़ा से जीत के बाद दामोदर अग्रवाल ने जयपुर के बीजेपी कार्यालय में राजस्थान फर्स्ट से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि 'मेरी योजना है कि भीलवाड़ा में विकास की दिशा में और अच्छा काम हो।' पेश है भीलवाड़ा से नवनिर्वाचित सांसद दामोदर अग्रवाल से की ख़ास बातचीत के प्रमुख अंश...

सवाल- आपने कांग्रेस के बड़े नेता को हराया है।

जवाब- बहुत ही आत्मविश्वास के साथ लड़ाई लड़ी, कांग्रेस के कद्दावर नेता मेरे सामने थे, उसके बाद भी जनता ने मुझे प्रचंड बहुमत से आशीर्वाद दिया। जनता कांग्रेस के हाथों में देश की बागडोर नहीं सौंपना चाहती है, वह मोदीजी का कार्यकाल देखना चाहती है, इसलिए इस जीत का श्रेय भी मोदीजी को जाता है।

सवाल- सीपी जोशी की भागीरथ पुरुष की छवि पेश की गई थी, क्योंकि उन्होंने भीलवाड़ा की पानी की समस्या हल की थी।

जवाब- बेहतर होता कि वह भागीरथ शब्द का प्रयोग नहीं करते। 2009 में सांसद चुने गए, केंद्र में बड़े मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि 4 साल में पानी नहीं लाऊंगा, तो भीलवाड़ा नहीं आऊंगा। 4 साल में पानी की एक बूंद नहीं आई और इसलिए 10 साल वह भीलवाड़ा भी नहीं आए। अब 14 साल बाद भीलवाड़ा क्यों आए और भागीरथ बनकर क्यों आए। जनता ने जवाब दे दिया, आपने जनता के लिए कुछ नहीं किया। केवल डीपीआर का 2% पैसा खर्च हुआ था अशोक गहलोत के कार्यकाल में। 2013 में जब वसुंधराजी की सरकार आई, तब सारा पैसा रिलीज हुआ। 2013 से 2018 के बीच चंबल में 97% पैसा लगा और जनता को पानी मिला।

सवाल- सीपी जोशी ने सिरेमिक और टैक्सटाइल इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने का वादा किया था। आप क्या करेंगे।

जवाब- कांग्रेस की आदत से बड़े झूठ बोलना और जोर से बोलना। उन्होंने कहा एक लाख रोजगार दूंगा। मैं टैक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ा हूं, लगभग 50 साल से ज्यादा पुरानी इंडस्ट्री है, 400 से अधिक फैक्ट्रियां हैं, तब हम 50000 लोगों को रोजगार दे पाए। वह कह रहे हैं मैं एक लाख लोगों को रोजगार दूंगा। अब दें वह रोजगार, इंडस्ट्री खोलें। अपने वादे को निभाएं.... सब फालतू बातें हैं।

सवाल- भीलवाड़ा को लेकर आपकी क्या योजना है।

जवाब- मेरी योजना है कि भीलवाड़ा में विकास की दिशा में और अच्छा काम हो। 2047 में जब विकसित भारत का सपना हम साकार करेंगे, विकसित भीलवाड़ा कैसा होगा। इसके लिए एयर कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी में और कैसे सुधार हो सकता है। उसके लिए शुद्ध पेयजल और पर्याप्त बिजली कैसे मिल सकती है। शिक्षा और चिकित्सा के उच्च तकनीकी संस्थान कैसे स्थापित हो सकते हैं, कैसे ट्रैफिक समस्या से निजात मिल सकती है और कैसे भीलवाड़ा में नए रोजगार के सृजन के लिए औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जा सकता है।

सवाल- भाजपा लगातार बात करती रही कांग्रेस मुक्त भारत की, लेकिन कांग्रेस तो अब दोगुना ताकतवर हो गई।

जवाब- कांग्रेस मुक्त भारत ही हो रहा है। तीसरी बार एनडीए की गवर्नमेंट बन रही है। पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है और मोदीजी तीसरा कार्यकाल प्रारंभ कर रहे हैं। जिस कांग्रेस को दहाई के आंकड़े में सीट आई, उसको इतनी बात नहीं बोलनी चाहिए, अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

ये भी पढ़ें: "मेरा चुनाव कार्यकर्ताओं ने लड़ा...." जालौर के नवनिर्वाचित सांसद लुंबाराम चौधरी ने बताया गहलोत के बेटे का भविष्य

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो