• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"हां, मैं हत्यारी हूं..." रात में बगल में सो रही थी 1 महीने की मासूम, कलयुगी मां ने पानी से भरे ड्रम में डुबा कर मार डाला

Bhilwara News: (प्रेमकुमार गढ़वाल) | आपने किताबों में, बड़े-बुजुर्गों से और कितनी ही फिल्मों में देखा और पढ़ा होगा कि मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर है, मां का स्थान इस दुनिया में किसी देवता से बढ़कर है, मां...
featured-img

Bhilwara News: (प्रेमकुमार गढ़वाल) | आपने किताबों में, बड़े-बुजुर्गों से और कितनी ही फिल्मों में देखा और पढ़ा होगा कि मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर है, मां का स्थान इस दुनिया में किसी देवता से बढ़कर है, मां को पूजने से बढ़कर इस दुनिया में कोई पुण्य का काम नहीं है लेकिन कई बार जब ये सब झूठ हो जाता है तो गहरा झटका लगता है. भीलवाड़ा के स्वरुपजी का खेड़ा गांव से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक माह चार दिन की नवजात बच्ची को कलयुगी मां ने मौत के घाट उतार दिया और इसी मां ने 9 महीने बच्ची को पेट में भी रखा था. दरअसल इस कलयुगी मां को पुलिस ने दबोच लिया है और उसने हत्या की कहानी बताई कि वारदात की रात उसकी बच्ची उसके पास सो रही थी जहां रात में उसने पानी से भरे ड्रम में उसे डाल दिया.

इस मामले में मांडलगढ़ थाना प्रभारी चंद्रप्रभात का कहना है कि यह झकझौर देने वाली वारदात स्वरुपजी का खेड़ा गांव में दो सितंबर की रात को हुई थी। यहां नारायण गुर्जर की पत्नी भूला 31 वारदात की रात अपनी एक माह की नवजात बेटी नीलू को सीने से लगाकर सो रही थी। पति नारायण कमरे के बाहर सोया हुआ था। सुबह जब परिवार उठा तो नीलू गायब मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलाश की तो घर के बाहर रखे ड्रम में नीलू की लाश मिली। यह देखकर पुलिस के साथ ही परिजन भी सकते में आ गए कि आखिर एक माह की बच्ची ड्रम तक कैसे जा सकती है.

काका ने दर्ज करवाई थी हत्या की रिपोर्ट

नवजात नीलू के काका माधोलाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने नवजात को पानी में डूबोकर मारने के आरोप में केस दर्ज किया था। पुलिस रिपोर्ट मिलने के बाद से ही नवजात बच्ची की मौत के रहस्य को सुलझाने में जुटी थी।

कलयुगी मां ने कबूला गुनाह

पुलिस जांच में हत्या का शक नवजात की मां भूला पर गया। ऐसे में पुलिस ने भूला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि यह उसकी इकलौती बेटी है, जबकि एक बेटा भी है। उसने यह भी कबूला कि उसकी जेठानी के पांच बेटियां पहले से है और इन दिनों व गर्भवती भी है। लगातार बेटियों के साथ ही उसने एक और कहानी बयां की। भूला ने बताया कि वारदात की रात नीलू काफी रो रही थी। वह सो नहीं पा रही थी। इसे लेकर वह गुस्सा हो गई और उसने अपनी बेटी नीलू को उठाकर आधी रात को पानी से भरे ड्रम में डाल दिया।

कलियुगी मां गिरफ्तार, जेल भेजा

आरोपिता भूला के अपना गुनाह कबूल कर लेने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इस वारदात को ट्रेस करने वाली टीम में थाना प्रभारी चंद्रप्रभात के साथ कांस्टेबल अनिल वर्मा, कुलदीप, मदन शामिल थे।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो