• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bhiwadi Loot and Firing: भिवाड़ी में लूट और ज्वैलर्स की हत्या के बाद फूटा व्यापारियों का गुस्सा! बाजार बंद कर धरना शुरू...बदमाशों की गिरफ्तारी पर अड़े

Bhiwadi Loot and Firing: (प्रेम पाठक) : राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में शुक्रवार रात कमलेश ज्वेलर्स (Kamlesh Jewellers) की शॉप में हुई डकैती और हत्या के विरोध में व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट की सड़कों को जाम...
featured-img

Bhiwadi Loot and Firing: (प्रेम पाठक) : राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी शहर में शुक्रवार रात कमलेश ज्वेलर्स (Kamlesh Jewellers) की शॉप में हुई डकैती और हत्या के विरोध में व्यापारियों ने सेंट्रल मार्केट की सड़कों को जाम कर दिया है और शनिवार सुबह से ही बाजार में स्थित सभी दुकानें बंद हैं और व्यापारी सड़क पर बैठकर धरना दे रहे हैं. भिवाड़ी में ज्वैलर्स की गोली लगने से हत्या और शोरूम से लाखों की ज्वैलरी लूट के खिलाफ व्यापारी एवं शहरवासी समतल चौक पर धरने पर बैठ गए हैं.

धरनार्थियों की मांग डकैती के आरोपियों की तुरंत गिरफतारी की है. पुलिस धरने पर बैठे लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी है, लेकिन डकैती की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। शुक्रवार रात को भिवाड़ी के सेंटल मार्केट में कार में आए पांच बदमाश पिस्टल एवं लाठी से मारपीट कर लाखों रुपए की ज्वैलरी लूट ले गए और विरोध करने पर बदमाशों ने ज्वैलरी शोरूम मालिक जयसिंह एवं उनके भाई मधुसूदन व गार्ड सुजान सिंह को गोली मार दी, जिससे शोरूम मालिक की मौत हो गई। वहीं उनके भाई व गार्ड का अभी उपचार चल रहा है। इसके अलावा शोरूम मालिक के पुत्र वैभव एवं दो अन्य लोगों को भी बदमाशों ने लाठी व पिस्टल के बट से वार कर घायल कर ​दिया.

मृतक ज्वेलर्स का कराया गया पोस्टमार्टम

भिवाड़ी में ज्वैलर्स के शोरूम पर हुई घटना को लेकर शनिवार को शहरवासियों में खासा रोष दिखाई दिया। शहर के व्यापारी, उद्योगपति एवं अन्य शहरवासी आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर सुबह समतल चौक पर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों को समझाइश की, लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। बदमाशों की गोली से लगने से मौत होने के बाद शनिवार को ज्वैलर्स शोरूम मालिक का पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।

तिजारा विधायक ने की व्यापारियों से मुलाकात

तिजारा से भाजपा विधायक महंत बालकनाथ योगी भी भिवाड़ी पहुंचे और आरोपियों की तुरंत गिरफतारी एवं क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर अंकुश की मांग को लेकर व्यापारियों एवं अन्य लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। जयपुर रेंज आईजी अनिल टाक ने धरना स्थल पर ही क्षेत्रीय विधायक एवं धरनार्थियों से समझाइश की कोशिश की। उधर, वन मंत्री संजय शर्मा भी शनिवार सुबह जयपुर से भिवाड़ी के लिए रवाना हो गए।

2 दिन में दो घटनाओं से दहल गया भिवाड़ी

भिवाड़ी पुलिस जिले में गत दो दिनों में दो बड़ी घटनाएं हुई। इनमें शुक्रवार की रात हथियारबदध बदमाशों ने सरेआम ज्वैलर्स के शोरूम में मारपीट एवं फायरिंग कर लाखों के ज्वैलरी की डकैती की घटना को अंजाम दिया, वहीं गोली मारकर ज्वैलर्स शोरूम के मालिक को हत्या कर दी। इससे एक दिन पूर्व दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने चोपानकी थाना क्षेत्र के सारेकलां जंगल में हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे प्रतिबंधित आतंकी संगठन अलकायदा के मोडयूल से जुड़े 6 संदिग्धों को पकड़ा गया था।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो