ऐसा क्या हुआ कि पदभार संभालते ही सीएमएचओ बने हंसी के पात्र, जानें क्या था मामला!
Bikaner News : बीकानेर जिले के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पुखराज साध ने पदभार संभालते ही एक ऐसा बयान दिया, जो अब शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है। आमतौर पर प्रशासनिक अधिकारी अपनी नियुक्ति को नियमों और योग्यता के आधार पर तर्कसंगत बताते हैं, (Bikaner News ) लेकिन डॉ. साध ने अपनी नियुक्ति को परमपिता परमेश्वर, मां भारती, केंद्रीय कानून मंत्री, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और जिलाध्यक्षों की कृपा से जोड़कर एक नई राह पकड़ी।
राजनीतिक दबाव या अतिउत्साह?
नवनियुक्त सीएमएचओ के इस बयान को कई लोग राजनीतिक दबाव में दिया गया बयान मान रहे हैं। विपक्ष ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अधिकारी बनने के लिए अब परमात्मा और नेताओं की कृपा जरूरी हो गई है, जबकि मेहनत और काबिलियत की अहमियत कहीं खो सी गई है। कुछ लोग इसे मजाकिया बयान मान रहे हैं, तो कुछ इसे सीधे चापलूसी की श्रेणी में डाल रहे हैं।
क्या डॉ. साध का बयान उनके पद की गरिमा...
हालांकि, डॉ. साध ने अपने बयान में कोई झूठ नहीं बोला, लेकिन उनका अतिउत्साह में दिया गया बयान उनके पद की गरिमा पर सवाल जरूर खड़ा करता दिखाई दे रहा है। क्या यह बयान केवल एक लापरवाही थी या फिर राजनीतिक खेल का हिस्सा था, यह सवाल अब जिले में गर्म चर्चा का विषय बना हुआ है।
(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: “14 करोड़ सरपंच को दिए...आपके घर का पैसा है क्या..?” कलेक्टर के सामने राहुल कस्वां ने BDO की लगाई क्लास
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 40 नंबर लाने पर स्टूडेंट पास, मास्टरजी फेल ! शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया क्या नया फार्मूला?
.