अपने ही इलाके में लगे BJP विधायक के मुर्दाबाद के नारे, MLA जेठानंद व्यास के साथ जमकर की गई बदसलूकी, जानें पूरा मामला
Bikaner Political News: बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। मुर्दाबाद के नारे लगाए। यहां तक की नौबत धक्कामुक्की तक पहुंच गई। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभालकर विरोध कर रहे लोगों को शांत करवाया।
भूमि पूजन करने गए विधायक के खिलाफ नारेबाजी
बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास गोपेश्वर बस्ती मंदिर पहुंचे थे। वो पेयजल टंकी का भूमि पूजन करने के लिए यहां आए, मगर लोग पेयजल टंकी बनाने के विरोध में उतर आए। लोगों ने विधायक जेठानंद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
नारेबाजी के बाद बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई। लोगों का आरोप है कि विधायक समर्थकों ने कुछ महिलाओं से बदतमीजी भी की। इसके बाद विधायक के समर्थक और विरोध प्रदर्शन करने वाले लोग आमने-सामने हो गए।
#Bikaner: मन्दिर की ख़ाली ज़मीन पर पानी की टंकी बनाने का विरोध, BJP विधायक जेठानंद व्यास के साथ की धक्का-मुक्की
- जमीन पर भूमि पूजन के लिए पहुंचे थे बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास और महापौर सुशीला कंवर,
- गोपेश्वर महादेव मन्दिर के पुजारी सहित स्थानीय निवासी भूमि पूजन के… pic.twitter.com/M4DwPqx5u4
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) August 23, 2024
पुलिस ने समझाकर शांत करवाया हंगामा
विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया। तब जाकर हंगामा शांत हुआ। इधर, विधायक के साथ लोगों के तूतू मैंमैं का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसकी शहर भर में चर्चा हो रही है।(Bikaner Political News)
मंदिर परिसर में टंकी निर्माण का विरोध
गोपेश्वर बस्ती मंदिर में पानी की टंकी बनाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। मंदिर के पुजारी की ओर से भी विधायक को पानी की टंकी यहां नहीं बनवाने की बात कही गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जमीन गोपेश्वर मंदिर की है, यहां रोजाना सत्संग-भजन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते हैं। ऐसे में यहां टंकी नहीं बनाई जानी चाहिए।
विरोध को दरकिनार कर विधायक ने किया भूमि पूजन
विधायक ने स्थानीय लोगों के इस विरोध को दरकिनार कर पेयजल टंकी का भूमि पूजन कर दिया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जमीन की माप-जोख की और दस्तावेज के आधार पर जमीन सरकारी होने का दावा किया। अधिकारियों ने बताया कि पेयजल टंकी के लिए निगम ने इसी जमीन के लिए NOC दी है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में हेड कांस्टेबल सुसाइड केस में परिजनों का SMS हॉस्पिटल में धरना, एक करोड़ मुआवजा, कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें : कोलकाता केस के बाद नोहर के सदिक ने छोड़ी मजदूरी ! गली-गली घूम दे रहा बेटियों की सुरक्षा का संदेश
.