राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

"मेरी सास को हथकड़ी का शौक, जरूर पहनाना..." पहले लगाया व्हाट्सएप पर स्टेटस, फिर कुंड कूद दी जान

बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक तनाव के चलते एक महिला ने सुसाइड किया है.
12:38 PM Jan 15, 2025 IST | Rajasthan First

Bikaner Woman Commits Suicide: राजस्थान के बीकानेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक विवाहित महिला ने कुंड में कूदकर मौत को गले लगा लिया. मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर जिले के हदां थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और पारिवारिक तनाव के चलते एक महिला ने सुसाइड किया है.

मृतका की पहचान दुर्गा कंवर के रूप में की गई है जिसने सुसाइड से पहले अपने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस लगाकर अपनी पीड़ा भी दिखाई है. दुर्गा कंवर ने सुसाइड से पहले स्टेट्स लगाकर लिखा कि "मिस यू मम्मी-पापा, मेरी सास को हथकड़ी लगाने का बहुत शौक है, आप इसे जरूर पूरा करना।" दुर्गा के सुसाइड करने के बाद उसके ससुराल और पीहर दोनों जगह कोहराम मच गया है.

मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से थी परेशान!

मृतका के पिता देवीसिंह ने हदां थाने में दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट के अनुसार, दुर्गा की शादी 2021 में दिलीप सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष-ससुर छैलूसिंह, सास कमा कंवर और ननद सोनू कंवर-पर दहेज की मांग और दुर्गा को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं.

दुर्गा के भाई सांगू सिंह ने बताया कि उनकी बहन को लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था और घटना वाले दिन दुर्गा ने स्टेटस लगाया और इसके बाद कुंड में कूदकर अपनी जान दे दी. थानाधिकारी हदां ओमप्रकाश सुथार ने बताया,हमने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

परिजनों ने की न्याय की मांग

फिलहाल मृतका के परिजनों की रिपोर्ट की मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं. मृतका के भाई ने सांगू सिंह ने बताया कि मेरी बहन दुर्गा को ससुराल वालों ने इस हद तक परेशान किया कि उसने जान देने का कदम उठाया. स्टेटस को देखकर जब हमने ससुराल वालों से पता किया तो पता चला कि दुर्गा की पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई है. हमारी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

(बीकानेर से अलंकार गोस्वामी का इनपुट)

Tags :
BikanerBikaner crime newsbikaner dowery caseBikaner Policebikaner police newsbikaner suicideBikaner suicide newsbikaner womanbikaner woman commits suicideआत्महत्यादहेजबीकानेरबीकानेर क्राइम न्यूजबीकानेर दहेज हत्याबीकानेर न्यूजबीकानेर न्यूज इन हिंदीबीकानेर न्यूज राजस्थानबीकानेर पुलिसबीकानेर महिला सुसाइड
Next Article