मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर आपस में भिड़े BJP नेता, एक का टूटा पैर, मामला बढ़ता देख मौके से रवाना हुए प्रभारी मंत्री
Hanumangarh News: हनुमानगढ़। मंत्री या बड़े नेता के साथ कार्यकर्ताओं में फोटो खींचवाने की होड़ लगी रहती है। कभी-कभी फोटो खींचवाने के लिए आपस में नेता भी उलझ जाते है। ऐसा ही मामला हनुमानगढ़ से सामने आया है। जहां हनुमानगढ़ के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा के साथ फोटो खींचवाने के लिए बीजेपी के दो नेता आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच मामला इतना बढ़ गया कि एक नेता के पैर में चोट आ गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों नेताओं के बीच मामले को बढ़ता देख प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा मौके से चले गए।
वन महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पहुंचे प्रभारी मंत्री
दरअसल, हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा वन महोत्सव कार्यक्रम को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान कोहला स्थित पेट्रोल पंप पर भाजपा देहात मंडल और भाजयुमो के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया। वहीं मंत्री के साथ फोटो खींचवाने को लेकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुशील जोशी और भाजपा देहात मंडल महामंत्री दयाराम शर्मा के बीच नोकझोंक हो गई।
दोनों नेता आपस में भिड़े
दोनों नेताओं के बीच मामला बढ़ता देख प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा मौके से रवाना हो गए। मंत्री के जाने के बाद दोनों पक्षों में आपस में लड़ाई हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लग गई। मारपीट में भाजपा देहात मंडल महामंत्री दयाराम शर्मा के पैर में फ्रैक्चर आ गया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार
भाजुयमो जिलाध्यक्ष सुशील जोशी ने भाजपा देहत मंडल महामंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो मारपीट के आरोप लगाए जा रहे हैं वो सब आरोप निराधार और बेबुनियाद है। लेकिन फिर भी मैं पहल कर बात करूंगा। हमारा भाजपा संगठन संगठित और मजबूत है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष पहुंचे अस्पताल
बता दें कि मामले को बढ़ता देख बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक जिला अस्पताल पहुंचे और दयाराम शर्मा के हाल-चाल जाने। उन्होंने राजीनामा कराने का भी प्रयास किया है।
भजनलाल सरकार की प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, अब दूसरे राज्यों में भी फ्री में होगा मरीजों का इलाज
.