राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Heat Stroke In Jaisalmer: हीटस्ट्रोक से BSF जवान की मौत, राजस्थान में गर्मी ने की लोगों की हालत खराब

Heat Stroke In Jaisalmer: जैसलमेर। राजस्थान में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। कई जिलों में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है। हीट स्ट्रोक ने भी कहर ढा रखा है। इसी बीच हीट स्ट्रोक से...
03:25 PM May 27, 2024 IST | Pushpendra Trivedi

Heat Stroke In Jaisalmer: जैसलमेर। राजस्थान में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। कई जिलों में पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है। हीट स्ट्रोक ने भी कहर ढा रखा है। इसी बीच हीट स्ट्रोक से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर जिले में तैनात एक BSF जवान की भी मौत हो गई। बता दें कि राजस्थान में अब तक हीट स्ट्रोक से 25 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

हीट स्ट्रोक से जवान की मौत

जैसलमेर में हीट स्ट्रोक से बीएसएफ जवान अजय कुमार की मौत हो गई। अजय कुमार पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला था। अजय की ड्यूटी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की भानु चौकी पर थी। जवान अजय की रविवार को अचानक से तबीयत (Heat Stroke In Jaisalmer) खराब हो गई। कुछ देर बाद ही उसका निधन हो गया। इसके बाद अजय की पार्थिव देह को रामगढ़ अस्पताल लाया गया। सोमवार सुबह पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया गया।

 

यह भी पढ़ें : Kota Game Zone Review : राजकोट हादसे से सबक, कोटा के गेम जोन में सीएफओ की टीम ने की सुरक्षा मापदंडों की जांच

पार्थिव शरीर जोधपुर हुआ रवाना

प्रारंभिक तौर पर मौत की वजह हीट स्ट्रोक को माना जा रहा है। BSF के अधिकारियों और जवानों ने दिवंगत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पार्थिव शरीर को जोधपुर के लिए रवाना कर दिया गया। यहां से पार्थिव शरीर हवाई जहाज से जवान के पैतृक गांव भेजा जाएगा। इस वक्त पश्चिमी राजस्थान स्थित इस बॉर्डर इलाके में गर्मी का कहर जारी है। जैसलमेर में रविवार का तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया। (Heat Stroke In Jaisalmer)

पश्चिमी राजस्थान में हालात खराब

राजस्थान में हीट स्ट्रोक (Heat Stroke In Jaisalmer) से हुई मौतों के केस लगातार सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार ने भी हीटवेव से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है। दोपहर के वक्त गर्मी के चलते सड़कें भी खाली नजर आने लगी हैं। बता दें कि जैसलमेर से लगे फलोदी में टेंपरेचर 49.8 और बाड़मेर में 49.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा श्रीगंगानगर में तापमान 47.8 डिग्री रहा। पश्चिमी राजस्थान के अन्य इलाकों की बात करें तो जोधपुर में 46.4 डिग्री और चूरू में 47.6 डिग्री रहा।

 

यह भी पढ़ें : Ajmer Restaurant Fire: अजमेर में रेलवे स्टेशन के पास रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया

Tags :
Breaking NewsBSF Soldier Deathheat strokeHeat Stroke In JaisalmerJaisalmer newsJaisalmer temperatureLatest NewsRajasthan News
Next Article