राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Bundi: हिंडोली में पराली की आग में जिंदा जल गया किसान...पाटन में पानी ने ले ली महिला की जान !

बूंदी में पराली की आग में किसान जिंदा जल गया। इसके अलावा दो अन्य हादसों में भी महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।
12:27 PM Nov 15, 2024 IST | newrajrhb@gmail.com
बूंदी में पराली की आग में किसान जिंदा जल गया। इसके अलावा दो अन्य हादसों में भी महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।
featuredImage featuredImage

Bundi Accident News:  राजस्थान के बूंदी जिले के हिण्डोली के अलोद गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। (Bundi Accident News) यहां खेत में लगी आग से एक युवा किसान की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को जिसने भी सुना वह दंग रह गया। किसान की मौत से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

पराली की आग में जिंदा जला किसान

पराली की आग में किसान के जिंदा जलने की यह ह्रदय विदारक घटना दबलाना थाना इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि अलोद में युवा किसान लोकेश के खेत पर पराली में आग लगी थी। जिसमें लोकेश गंभीर रुप से झुलस गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर अस्पताल में उपचार के बाद लोकेश ने दम तोड़ दिया। कांस्टेबल वीरू सिंह ने बताया कि  फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

पाटन में नहर में गई महिला की जान

केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के तीरथ गांव में भी दर्दनाक हादसा हुआ। यहां नहर में नहाने गई एक महिला की डूबने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक तीरथ निवासी मोहनी बाई (42) पत्नी भैरुलाल मीणा सुबह 8 बजे गांव के पास से निकल रही कापरेन ब्रांच नहर में नहाने गई थीं। वहां अचानक उनका पैर फिसल गया। इससे वह तेज बहाव में बह गई। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। केशवरायपाटन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से महिला की तलाश की तो  9 किमी दूर गुडली गांव के पास से महिला का शव मिला। केशवरायपाटन थानाधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मृतका के पुत्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।

खेत पर सिंचाई करते समय किसान की मौत

नैनवां में खेत पर सिंचाई करते समय किसान की मौत हो गई। वार्ड 17 निवासी अजीत सिंह जाट (50) बड़ीपड़ाव गांव में खेत पर सिंचाई कर रहे थे। उसकी अचानक मौत हो गई। घटना की सूचना पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पुत्र नरेश ने पुलिस को बताया कि पिता अजीत खेत में सिंचाई कर रहे थे। तभी अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश हो गए। उन्हें नैनवां अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जातिगत नहीं आर्थिक आधार पर मिले आरक्षण, खुद समाप्त हो जाएगी जाति प्रथा- जगद्गुरु रामभद्राचार्य

यह भी पढ़ें: 'छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा...'जयपुर में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- अब हम सबको घर से बाहर निकलना पड़ेगा

Tags :
Bundi newsKeshavrai patan bundiRajasthan Newsकेशवरायपाटन न्यूजबूंदी न्यूज़राजस्थान न्यूज़