Bundi Accident News: सांवरिया के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टवेरा पलटी, 2 की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
Bundi Accident News: रियाजुल हुसैन। जिले के डाबी फोरलेन पर सोमवार देर रात सांवरिया से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में एक युवक समेत एक महिला की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा श्रदालु घायल हुए हैं। सभी को कोटा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना की सूचना पर डाबी थाना पुलिस घटनास्थल पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुँचाया। डाबी थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि दुर्घटना में 15 साल के किशोर और एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा सात लोगों के घायल होने की भी खबर है। गाड़ी में सवार लोग सांवरिया सेठ जी के दर्शन कर कोटा लौट रहे थे। तभी कोटा-उदयपुर फोरलेन पर सड़क हादसा हो गया।
दो की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना सोमवार रात सवा 12 बजे मिली थी। खड़ीपुर और करौंदी के बीच टवेरा कार पलट गई। गाड़ी में 10-12 लोग सवार थे। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कोटा पहुंचाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि सांवरिया से सभी टवेरा गाड़ी से कोटा आ रहे थे, तभी खड़ीपुर के पास गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हो गया। हादसे में 15 वर्षीय अमित पुत्र रामविलास निवासी कैथून की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा एक महिला की मौत की भी पुष्टि हुई है। अन्य सभी घायलों का कोटा अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मे शिकार हुए सभी लोग कैथून इलाके के रहने वाले हैं।
गाड़ी के आगे मवेशी आने से बिगड़ा संतुलन
डाबी थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोगों ने बताया कि रामदेवरा से दर्शन कर निकले थे। उसके बाद सभी ने सांवरिया जी के दर्शन किए। इसके बाद गाड़ी से कोटा के लिए रववाना हुए। लेकिन देर रात 12 बजे के लगभग हाइवे पर अचानक गाड़ी के सामने मवेशी के आ जाने से ब्रेक नहीं लगने और चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण गाड़ी रेलिंग से टकराकर पलट गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी में 4 लोग अंदर दबे ही रह गए। जबकि अन्य गाड़ी पलटने से दूर जा गिरे। मोके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से कोटा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर एक किशोर और एक महिला को चिकित्सको ने चेक कर मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Kota News: उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन में पहले ही दिन वर्किंग को लेकर झगड़ा, चालकों ने एक-दूसरे को पीटा
.