• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बूंदी में 12 घंटे के अंतराल में 2 कत्ल, कलयुगी बेटे ने ली पिता की जान...दामाद के हाथों मारा गया मामी ससुर

बूंदी में हुई दो मर्डर की वारदातों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को कुछ घंटों के भीतर ही दबोच लिया.
featured-img

Bundi Crime News: बूंदी जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते 12 घंटों में हुई हत्या की दो वारदातों से जिले में सनसनी फैल गई। दोनों ही वारदातों में आपसी रिश्तों का खून हुआ है। पहली वारदात लाखेरी क्षेत्र के दई खेड़ा क्षेत्र में हुई जिसमें एक कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की हत्या कर दी।

इसी तरह दूसरी वारदात केशवराय पाटन कस्बे में रविवार अल सुबह हुई जिसमें एक दामाद ने मामूली बात पर अपने मामी ससुर की चाकू घोंपकर नृशंस हत्या कर दी। यह अलग बात हे कि पुलिस ने दोनों ही वारदातों में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को कुछ घंटों के भीतर ही दबोच लिया।

बेटे ने पिता पर लकड़ी से किया हमला

लाखेरी उपखंड क्षेत्र के दई खेड़ा के पश्चिपला गांव में बीती रात पुश्तैनी मकान से विद्युत मीटर खोलने के मामले में बुजुर्ग बजरंग लाल का उसके छोटे पुत्र रामचरण से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की पुत्र रामचरण ने पिता पर लकड़ी से हमला कर दिया। बुजुर्ग को उसकी पत्नी केसर बाई और बड़ा पुत्र धनराज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.

वहीं चिकित्सक ने उसे चैक करते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मृतक कि पत्नी ने रिपोर्ट में उसके पुत्र रामचरण पर मारपीट का आरोप लगाया है। आरोपी रामचरण को डिटेन कर लिया है। मामले की जांच की जा रही हैं।

दामाद ने मामी ससुर की कर दी हत्या

केशोरायपाटन कस्बे की कच्ची बस्ती में रविवार अल सुबह पारिवारिक मामले को लेकर हुए झगड़े में दामाद ने अपने मामी ससुर की चाकू घोंपकर नृशंस हत्या कर दी। थाना अधिकारी हंसराज मीणा ने बताया कि रविवार सुबह सूचना पर पहुंचे थे। जहा कल्लू खान की उसके दामाद शहजाद ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। हमले में कल्लू की पत्नी शाहजहां भी घायल हुई हैं। कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया हैं। घायल शाहजहां का भी इलाज चल रहा है।

पत्नी को ले जाने की बात पर हुई बहस

केशवराय पाटन पुलिस उपाधीक्षक आशीष भार्गव ने बताया कि आरोपी किशनगढ़ निवासी शहजाद अपनी पत्नी को लेने केशवराय पाटन आया था। जहा अपने मामी ससुर कल्लू उर्फ बाबा से उसका झगड़ा हो गया। झगड़े में आरोपी शहजाद ने कल्लू और उसकी पत्नी शाहजहां पर चाकू से वार कर गंभीर घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा से उन्हें कोटा के लिए रेफर कर दिया। कोटा में कल्लू की मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दोनों मामलों में पुलिस ने दिखाई तत्परता

दई खेड़ा के पश्चिपला और केशवराय पाटन की कच्ची बस्ती में हुई हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को बूंदी पुलिस ने महज कुछ घंटों में ही डिटेन कर लिया। केशव्रयपाटन की कच्ची बस्ती के कल्लू बाबा की हत्या कर आरोपी शहजाद भागने के फिराक में था। हालांकि आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। इसी प्रकार पंचीपला में अपने पिता की हत्या करने वाले उसके पुत्र रामचरण केवट को भी पुलिस ने दबोच लिया है।

-(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो