बून्दी में चोरी की बड़ी वारदात, व्यापारी के घर से चोरों ने उड़ाया 65 तोला सोना, 25 किलो चांदी....मुखौटा लगाकर घुसे थे
Bundi Crime News: (रियाजुल हुसैन) : बून्दी के दुगारी गांव में एक किराना व्यापारी के घर मे मुखोटा लगाये घुसे चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने यहा घर के ताले तोड़कर अलमारी में रखे नगदी, सोने और चांदी पर हाथ साफ किया है। वारदात की सूचना से पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। तत्काल बून्दी से एसपी राजेन्द्र कुमार मीणा, एएसपी उमा शर्मा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे।
पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है। जिसमे कुछ चोर चेहरे पर मुखोटा लगाकर वारदात को अंजाम दे रहे है। चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम देकर नैनवा थानां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है।
65 तोला सोना, 25 किलो चांदी और 8 लाख नगद उड़ाये
पीड़ित के भाई दिनेश जैन ने बताया कि चोरों ने उनके बड़े भाई किरणां व्यापारी ओम जैन के घर के ताले तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से 65 तौला सोना, 25 किलो चांदी और 8 लाख रुपये नगद चुरा कर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद नैनवा थानां पुलिस मौके पर पहुँची। बाद में जिलामुख्यालय से एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँचे और जानकारी ली।
चावलेश्वर के दर्शन के लिए गए थे, पीछे से चोरों ने घर के तोड़े ताले
पीड़ित ओम जैन धनोपिया परिवार सहित चावलेश्वर के दर्शन के लिए 1 जनवरी को गए थे। और वापसी में जहाजपुर से आवा होते हुए अपने गांव लौट रहे थे। लेकिन रात के समय अधिक कोहरा होने से वह दुर्घटना के डर से आवा गांव में ही रुक गए। इसी बीच रात को घर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर घुसे और बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने,चांदी के अलावा नगदी ले गए।
रात 2 बजे बाद बन्द हो गए लाइव फुटेज, फिर आई चोरी की बात सामने
दुगारी गांव में बीती रात हुई चोरी की वारदात को चोरों ने बेहद शातिराना ढंग से अंजाम दिया है। दिनेश जैन ने बताया कि उसके बड़े भाई ओम जैन ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए है। वह मोबाइल पर हर समय घर की निगरानी रखते है। बीती रात 12 बजे तक उन्होंने कैमरों से घर मे गतिविधियों को चेक किया तो सब कुछ सामान्य था।
लेकिन रात 2 बजे जब उनकी नींद खुली और उन्होंने मोबाईल पर सीसीटीवी कैमरे को कनेक्ट किया तो वह नही हुआ। उसके बाद उन्होंने भरतपुर पढ़ाई कर रहे बेटे को अन्य कैमरों की लाइव देखने को कहा तो उसके मोबाइल पर चोरों की वारदात कैद हो गई। बेटे ने पिता को बताया कि घर मे चोर घुस गए और चोरी कर फरार हो गए। बाद में जब छोटे भाई दिनेश को भेजा तो घर के ताले टूटे हुए थे। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था।
.