राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BJP में एक नई क्रांति! रामेश्वर मीणा बने जिलाध्यक्ष, संगठन को हर स्तर पर मजबूत करेंगे, जानें क्या बोले!

मीणा के नाम की घोषणा की गई भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
06:56 PM Feb 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

Bundi News:  बूंदी भाजपा कार्यालय पर सोमवार सायंकाल बूंदी भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, जिला प्रभारी जुगल किशोर शर्मा व पर्यवेक्षक दिनेश शर्मा ने रामेश्वर मीणा लाडपुरा के नाम की घोषणा की। जैसे ही मीणा के नाम की घोषणा की गई भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। (Bundi News) इस अवसर पर मीणा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे पूर्ण निष्ठा वह ईमानदारी के साथ निभाएंगे। सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने के लिए वह कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कार्य करेंगे।

बूंदी जिलाध्यक्ष के नाम पर भी नहीं लग पाई थी मुहर

बूंदी भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर पिछले कई माह से अलग अलग कयास नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए जा रहे थे। सोमवार शाम को जैसे ही खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने संघटन के नए जिलाध्यक्ष के लिए रामेश्वर मीणा के नाम पर मुहर लगाई तो नेताओं और कार्यकर्ताओं के अपने अपने कयास धरे रह गए। भाजपा ने रामेश्वर मीणा के नाम की घोषणा करके सभी को चौका दिया है। बताया जा रहा है कि रामेश्वर मीणा ने जिलाध्यक्ष के लिए अंतिम समय आवेदन दिया था। अगले दिन उनके नाम की घोषणा ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। मीणा आरएसएस से जुड़े होने के साथ काफी समय से भाजपा संगठन में भी कई पदों पर काम कर चुके है। उन्हें संगठन का लम्बा अनुभव रहा है।

 सरकारी सेवा छोड़ सक्रिय राजनीति में उतरे

बूंदी भाजपा के नए जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा चिकित्सा विभाग में नर्सिंग कर्मी थे। सरकारी सेवा के दौरान नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रहे थे। बाद में सक्रिय राजनीति में आने के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी को अलविदा कह दिया। मीणा की संगठन में पकड़ रखने वाले नेताओं में गिनती आती थी। साथ ही वह बूंदी मीणा समाज के जिलाध्यक्ष भी रहे। रामेश्वर मीणा की पत्नी आशा मीणा जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित होने के बाद बूंदी की उप जिला प्रमुख भी रही हैं।

(बूंदी से रियाजुल हुसैन का इनपुट)

यह भी पढ़ें: राजस्थान भाजपा के 7 जिलों में नए जिलाध्यक्ष, भीलवाड़ा में चेहरा रिपीट तो सवाईमाधोपुर में किरोड़ीलाल के धुर विरोधी पर मुहर

यह भी पढ़ें: “मैं MLA बन गया तो मन करेगा कि मुख्‍यमंत्री बन जाऊं…” क‍िरोड़ी लाल बोले- ये चाहत करती है बहुत परेशान

Tags :
BJP District PresidentsBJP WorkersBundi District PresidentBundi Political NewsRameshwar Meenaबूंदी की राजनीतिक खबरेंबूंदी भाजपाबूंदी समाचारबूंदी समाचार अपडेटबूंदी समाचार हिंदीभाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणाभाजपा संगठन
Next Article