• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bundi News: तीज मेले के आमंत्रण पत्र से कांग्रेस विधायक का फोटो गायब, कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग

Bundi News: (रियाजुल हुसैन) राजस्थान के बूंदी में कुंभा स्टेडियम में 15 दिनों तक भरने वाले कजली तीज मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजनकर्ता मेला समिति की कार्यप्रणाली आरोपों में घिर गई है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेष सोनी ने मेला...
featured-img

Bundi News: (रियाजुल हुसैन) राजस्थान के बूंदी में कुंभा स्टेडियम में 15 दिनों तक भरने वाले कजली तीज मेले की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजनकर्ता मेला समिति की कार्यप्रणाली आरोपों में घिर गई है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेष सोनी ने मेला समिति को आड़े हाथों लेते हुए बूंदी विधायक सहित पार्षदों के प्रोटोकॉल के उल्लघंन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि परंपरा अनुसार मेले के आयोजनकर्ता कोई भी हो दोनों दलो सहित निर्दलीय पार्षदों को प्रोटोकॉल के अनुसार निमंत्रण पत्र देकर मेले मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है. वहीं पार्षदों के वार्डों के प्रबुद्धजनों के लिए कार्ड भेजे जाते हैं जो कि इस बार नहीं दिए गए हैं जो पार्षदों का अपमान है. सोनी ने कहा कि जानकारी के अनुसार मेले के पम्पलेट पोस्टर व निमंत्रण पत्रों में विधायक हरिमोहन शर्मा का नाम शामिल नहीं किया गया है जो मेला समिति की दूषित मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि शर्मा बूंदी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

नगर परिषद द्वारा मेले के कार्ड व पम्पलेट सरकारी पैसे से छपवाये गए हैं जिसमे से बूंदी विधायक को नजरअंदाज कर दिया गया यह असहनीय है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनी ने कहा कि मेले के प्रचार प्रसार के अभाव में मेले की भव्यता और सफलता को लेकर संदेह है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नजरअंदाज किया जाना उचित नहीं है. पूर्व में ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शहर मे कजली तीज मेले की प्रचार साम्रगी नहीं दिखी और ना ही किसी अखबार में कजली तीज मेले का विज्ञापन नजर आया. इतना खर्चा हो रहा है तो कुछ बजट लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के लिये भी आरक्षित होना चाहिए था.

सभापति और बोर्ड कांग्रेस फोटो लेकिन विधायक का नहीं!

बता दें कि नगर परिषद में वर्तमान में कांग्रेस का बोर्ड है, सभापति मधु नुवाल वर्तमान विधायक हरिमोहन शर्मा के खेमे से आती है। इसके बावजूद इस बार तीज मेल के आमंत्रण पत्र में बून्दी के विधायक हरिमोहन शर्मा का फोटो नहीं होना बड़ी चर्चा विषय बन गया है. मामला इतना तूल पकड़ गया कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष को बयान तक जारी करना पड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने बयान में बीजेपी को विधायक का प्रोटोकाल याद दिलाया।

हालांकि उन्होंने सभापति मधु नुवाल को भी मामले में उतना ही दोषी माना जितना बीजेपी नेताओं को। उन्होंने अपने बयान में यह कहते हुए सभापति को भी नसीहत दी कि वर्तमान मे नगर परिषद मे कांग्रेस का बोर्ड है। सभापति को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधीयो को प्रोटोकॉल की पालना करवानी चाहिए थी। जबकि आमंत्रण पत्र में बीजेपी के नेताओं और जनप्रतिनिधियों के फ़ोटो छपे हैं. वहीं सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस कार्ड में बून्दी विधायक के फोटो की जगह नहीं रखी उसी कार्ड में सभापति का बड़ी साइज का फोटो इस बात को दर्शाता है कि मेले में चल किसकी रही है.

बीजेपी बोली तब कहां गया सांसद-विधायक का प्रोटोकॉल

वहीं भाजपा के शहर उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद जितेंद्र हाडा ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा बूंदी कजली तीज मेला महोत्सव के कार्ड पर बूंदी विधायक का फोटो नहीं छपवाने पर सवाल उठाने को दोहरे मापदंड अपनाने वाला करार दिया है। शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र हाड़ा ने गत वर्ष के कजली तीज मेले का कार्ड जारी करते हुए कहा कि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा को कार्ड में फोटो नहीं होने पर पेट में दर्द जरूर हो रहा होगा लेकिन इससे पहले आरोप लगाने वालों को पिछले वर्ष के तीज मेले के कार्ड का भी एक बार अवलोकन कर लेना चाहिए।

हाड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और ओम बिरला कोटा बूंदी क्षेत्र के सांसद और लोकसभा अध्यक्ष थे तथा अशोक डोगरा बूंदी से विधायक थे। तब तत्कालीन विधायक अशोक डोगरा को तो छोड़िए सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का भी फोटो नहीं लगाया गया था और आज जब बस विधायक का फोटो नहीं लगा तो प्रोटोकॉल याद आ रहा है पिछले वर्ष यह प्रोटोकॉल कहां चला गया था?

अब सभापति ने दी सफाई

कांग्रेस बोर्ड के कार्यकाल में कांग्रेस विधायक का तीज मेला आमंत्रण पत्र में फ़ोटो और नाम नही होने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने सफाई देते हुए कहा कि बयान जारी करने से पूर्व एक बार कांग्रेस शहर अध्यक्ष को मुझ से पूछ लेना चाहिए था कि आमंत्रण पत्र छपे है या नहीं। सभापति ने बताया कि जब तीज मेले के आमंत्रण पत्र छपे ही नही तो फिर बे वजह का माहौल किस लिए बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि आमंत्रण पत्र में विधायक का फोटो नहीं था। मेने इस विषय को लेकर एसडीएम दीपक मित्तल के समक्ष आपत्ति जताई थी। उसके बाद तीज मेले का कोई आमंत्रण पत्र बनाया ही नही। सभापति ने बताया कि बीजेपी के पार्षदो ने जहां आमंत्रण पत्र बनने थे वहां से उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो