राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

कम अटेंडेंस के चलते आया खतरे में भविष्य! छात्र को घर से बुलाकर दिलवाई परीक्षा, बूंदी में आया अनोखा मामला 

छात्र को परीक्षा नहीं देने का यह सारा मामला स्कूल में छात्र की अनुपस्थित कम यानी प्रजेंट शॉर्ट होने से जुड़ा है.
12:44 PM Mar 06, 2025 IST | Rajasthan First
Bundi News

Bundi News: अक्सर आप ने देखा और सुना होगा कि समय की पाबंदी के कारण परीक्षा केंदों पर कई परीक्षार्थीयो को बिना परीक्षा दिए ही लौटा दिया जाता है। लेकिन बूंदी में गुरुवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट बाद परीक्षार्थी को घर से बुलवाकर 10th की परीक्षा दिलवानी पड़ी.

यह सारा मामला स्कूल में छात्र की अनुपस्थित कम यानी प्रजेंट शॉर्ट होने से जुड़ा है। मामले में सबसे दिलचस्ब बात यह हैं कि छात्र के भविष्य को लेकर न्यायालय में वाद दायर किया गया था।

स्कूल में प्रजेंट शॉर्ट बताकर परीक्षा से किया था वंचित

मामले के अनुसार कागजी देवरा के निजी विद्यालय के 10 वी बोर्ड के छात्र कुलदीप सोनी को प्रेजेंट शॉर्ट कम उपस्थिति बताकर जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा दिलवाने से मना कर दिया था। लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला और जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से छात्र के द्वारा गुहार लगाने के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में 75 प्रतिशत उपस्थिति के नियमों का हवाला देते हुए छात्र को परीक्षा दिलवाने में असमर्थता जताई थी।

ऐसे में राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के द्वारा किए गए प्रयास से छात्र कुलदीप सोनी को न्यू नेहरू कैरियर स्कूल सेंटर पर गुरुवार को बोर्ड परीक्षा शुरू होने के 25 मिनट बाद घर से बुलवाकर प्रवेश दिया गया है।

न्यायालय में लगाई भविष्य बचाने की गुहार

चर्मेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा से वंचित छात्र के भविष्य को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक से परामर्श के बाद बुधवार सांय 5 बजे छात्र कुलदीप सोनी ने विधिक सहायता न्यायालय में वाद के माध्यम से उसका भविष्य बचाने की गुहार लगाई थी। न्यायालय ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी को नोटिस भेजकर जवाब मांगने और कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

न्यायालय के निर्देश के बाद गुरुवार सुबह प्रातः 8:30 बजे परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने छात्र को परीक्षा दिलवाने के आदेश जारी किए। बूंदी जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा शुरू होने के समय चर्मेश शर्मा को दूरभाष पर सूचना दी। जिसके बाद शर्मा के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे छात्र का माल्यार्पण कर परीक्षा केंद्र में दाखिल करवाया।

-(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)

Tags :
Bundi newsbundi news latestbundi news liveBundi News Rajasthanbundi news todaybundi news updatelatest Bundi Newstoday bundi newsबूंदीबूंदी छात्रबूंदी न्यूज़बूंदी न्यूज राजस्थानबूंदी राजस्थानबूंदी शिक्षा विभाग
Next Article