Bundi: विधानसभा में शिक्षक हत्या का मामला गरमाया, विधायक बोले- सरकार मुआवजे का ऐलान करे, जानें क्या बोले।
Bundi News: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को बूंदी जिले में हाल ही में हुई शिक्षक मनीष मीणा की हत्या का मामला गरमाया। कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया और सरकार से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की। (Bundi News)शर्मा ने विधानसभा प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम 295 के तहत मृतक शिक्षक के परिवार को मुआवजा देने की बात रखी, साथ ही राज्य सरकार से बीमा राशि और अन्य सहायता की मांग की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा में कानून और व्यवस्था पर भी सवाल उठाए।
हत्याकांड को लेकर पिछले 27 दिनों से जारी है क्रमिक अनशन
मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर अखिल भारतीय श्री मीणा विकास समिति की और से पीड़ित परिवार के द्वारा पिछले 27 दिनों से कलेक्ट्रेट के बाहर क्रमिक अनशन जारी हैं। प्रति दिन लोग धरने पर बैठकर मनीष हत्याकांड के खुलासे के साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार लोकसभा अध्यक्ष व कोटा बूंदी क्षेत्र के सांसद ओम बिरला को ज्ञापन भेज कर न्याय दिलवाने की मांग रख चुके हैं। समाज के संरक्षक आंनदीलाल मीणा व जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा की ओर से भेजे गये ज्ञापन में कहा गया है कि लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को पीड़ित परिवार की मदद के लिये आगे आना चाहिये। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि मनीष मीणा पीड़ित परिवार की आजीविका का इकलौता सहारा था और परिवार को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलवायी जानी चाहिये।
प्रहलाद गुंजल दे चुके सड़क जाम की चेतावनी
बूंदी में शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के मामले में खुलासे की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से जारी परिजनों और सर्व समाज के धरने पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों से चर्चा की थी। इस दौरान गुंजल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंग्रेजों के राज में भी महात्मा गांधी सत्याग्रह करते थे तो लंदन तक के अंग्रेज हिल जाते थे।
एक सरकारी शिक्षक की सरे राह हत्या हो जाए और पूरे समाज को कई दिन से धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़े। शायद भजनलाल सरकार के कानों पर जू नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि बहुत तकलीफ है, सरकार को लोगो की वाजिब मांग सुननी चाहिए। लेकिन नहीं सुन रही है। गुंजल ने आक्रोश में खा की में चेतावनी दे रहा हूं अगर सरकार धरने की सत्याग्रह की भाषा नहीं समझ रही है तो में सर्व समाज के साथ धरने के साथ सड़क और हाइवे जाम कर बैठूंगा। और विधानसभा सत्र के बीच ही सड़क पर बैठूंगा। हाइवे रोक देंगे। सरकार से आरपार की लड़ाई होगी।
नवंबर 2024 में हुई थी मनीष की नृशंस हत्या
मामले के अनुसार युवा शिक्षक मनीष मीणा की 4 नवंबर की रात शहर के लंका गेट अम्बेडकर सर्किल के पास बदमाशों ने चाकू घोंपकर नृशंस हत्या कर दी थी। हालांकि हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया था। लेकिन मृतक शिक्षक के परिजन हत्या की वजह के खुलासे और उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 27 दिनों से कलेक्ट्रेट के बाहर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
(बूंदी से रियाजुल हुसैन की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: राजस्थान में लव-जिहाद करने वाले सावधान! सरकार ला रही है धर्मांतरण कानून…कितने साल की होगी जेल?
यह भी पढ़ें: बेनीवाल का सवाल! किसानों को राहत कब मिलेगी? सरकार ने दिया ऐसा जवाब, जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे!”
.