Bundi News: मिलावटी गुड़ कारखानों पर प्रशासनिक टीम की छापेमारी से हड़कंप, स्टॉक किया सीज
Bundi News: बूंदी। राजस्थान में हिण्डोली क्षेत्र के अलोद और बालापुरा गांव में गुड़ कारोबारी फर्मों पर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम ने अलोद और बालापुरा गांव में करीब 4 से 5 गुड़ की फर्मों के यहां कार्यवाही (Bundi News) कर सैकड़ों टन बदबूदार गुड़ को जेसीबी से नष्ट करते हुए कई जगह से सैम्पल भरने की कार्यवाही को अंजाम दिया है।
प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक टीम ने कार्यवाही के दौरान 10 आरा मशीनों को भी सीज किया है। कार्यवाही के समय हिण्डोली एसडीएम विनोदकुमार मीणा, तहसीलदार कमलेशकुमार कुलदीप, डीएसपी घनश्याम मीणा, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, दबलाना सीआई मनोजसिंह सिकरवार,फूड इंस्पेक्टर संजय सिंह, वन विभाग के फोरेस्टर चंद्रप्रकाश, बाबूलाल शामिल थे।
4 स्थानों पर दबिश देकर गुड़ के 8 सैंपल लेकर स्टॉक किया सीज
छापा मारने गई प्रशासनिक टीम में शामिल फूड इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि हिण्डोली एसडीएम विनोदकुमार मीणा की अगुवाई में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि अलोद और बालापुरा गांव में पवन कुमार राजेन्द्र कुमार, सिद्धार्थ ट्रेडर्स, जुबेदा ट्रेडर्स और एक अन्य फर्म सहित 4 स्थानों पर दबिश देकर गुड़ के 8 सैंपल लिए गए और स्टॉक सीज किया। करीब 20 टन 500 किलो नकली गुड़ नष्ट किया और खराब गुड़ को गड्ढे में जेसीबी से नष्ट करवाया।
टीम ने एक जगह से 11 टन नकली गुड़ को नष्ट करवाया जबकि 30 क्विंटल गुड़ को जब्त कर एक सैंपल लिया। दूसरी जगह से 750 किलो नकली गुड़ नष्ट कर 6 हजार किलो गुड़ को जब्त करते हुए वहां से 3 सैंपल लिए हैं। एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम ने तीसरी जगह से 4750 किलो नकली गुड़ नष्ट कर 500 किलो गुड़ जब्त किया और दो सैंपल लिए। चौथी कार्रवाई में 4000 किलो नकली गुड़ नष्ट कर 50 क्विंटल जब्त किया और 2 सैंपल लिए।
जेसीबी की सहायता से गड्ढा कर करवाया गुड़ नष्ट
फूड इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि कार्यवाही के दौरान अलोद व बालापुरा में अवैध गुड़ बनाने के कारखानों पर दी गई दबिश के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर की गई जांच (Bundi News) में कई टन बदबूदार गुड़ बरामद हुआ जिसे जेसीबी मशीन की सहायता से गड्ढा करवा कर नष्ट कर दिया गया। साथ ही मौके पर मिले गुड़ की सैंपलिंग कर उसे जांच के लिए भेजा गया है। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस की निगरानी में अभी सैकड़ों टन गुड़ रखा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।
10 आरा मशीनों को किया सीज
प्रशासनिक टीम ने गांव में संचालित हो रही 10 आरा मशीनों पर भी कार्यवाही को अंजाम दिया है। टीम में शामिल वन विभाग के कर्मचारियों ने एसडीएम के निर्देश पर आरा मशीनों की जांच की। बाद में सभी को सीज कर दिया गया। यहां प्रशानिक टीम को हजारों टन हरे पेड़ की लकड़ियों का स्टॉक मिलने की सूचना है, जिसकी जांच की जा रही है। मामले में प्रशासनिक टीम की अगुवाई कर रहे हिण्डोली एसडीएम विनोद कुमार मीणा का कहना है कि कार्यवाही में भारी मात्रा में नकली गुड नष्ट करवाया है। साथ ही सैंपलिंग की गई है, इसको जांच के लिए भेजा है। वहीं, नियम विरुद्ध संचालित आरा मशीनों को सीज किया है। एसडीएम ने कहा कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
तत्कालीन फूड इंस्पेक्टर पर लग चुके मिलीभगत के आरोप
अलोद और बालापुरा गांव में प्रशासनिक टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जानकार सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों अलोद और बालापुरा गांव में हुई कार्यवाही के बीच तत्कालीन फूड इंस्पेक्टर मौजीराम पर अवैध गुड़ के कारोबारियों से मिलीभगत कर सैम्पल की हेराफेरी के आरोप (Bundi News) सार्वजनिक रूप से लगे थे। हालांकि आरोपों के बाद सरकार ने मौजीराम को एपीओ कर दिया था। सम्भवतः इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें:
CM को दिया आइडिया, डॉ. किरोड़ी को लेकर कैसे करें फैसला ? वन नेशन-वन इलेक्शन है जुमला- डोटासरा
.