Bundi Three died due to lightning : नींद में था परिवार, मकान पर बिजली गिरने से गईं तीन जान
Bundi Three died due to lightning : कोटा। प्रदेश में आकाशीय बिजली ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। परिवार को संभलने का मौका तक नहीं मिला और अपने ही घर की छत उनकी मौत का सबब बन गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
अपने ही आशियाने में दब गईं तीन जिंदगी
यह घटना बूंदी के दबलाना थाना इलाके के रघुनाथपुरा गांव की है। जहां एक परिवार अपने आशियाने में आधी रात को गहरी नींद में सोया था। तभी अचानक मौसम बिगड़ने लगा। आकाशीय बिजली चमकने लगी। कुछ ही देर बाद अचानक आकाशीय बिजली चमकी और तेज धमाके के साथ इस परिवार के मकान पर आ गिरी। आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत की पट्टियां टूट गईं। जिनके नीचे दबने से कमरे में बैठी कर्मा बाई, उनकी चार साल की बेटी और दामाद की मौत हो गई।
टीनशेड में सो रहे तीन लोग घायल
आकाशीय बिजली जिस वक्त मकान पर गिरी उस वक्त घर में छह लोग मौजूद थे। तीन लोग कमरे में सोए हुए थे। जबकि तीन लोग टीनशेड के नीचे सो रहे थे। आकाशीय बिजली से कमरे में सो रहे तीनों लोगों की मौत हो गई। जबकि टीनशेड के नीचे सो रहे तीनों लोग घायल हुए हैं। इनमें हीरा बाई, गिरिजा और लखन शामिल हैं। इनमें एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे बूंदी अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं बाकी दो लोगों को दबलाना अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Dausa News: बिजली का तार टूटने से घर में लगी आग, महिला की दर्दनाक मौत
रघुनाथपुरा गांव में पसरा मातम
आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम नजर आया। इधर, घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया।
यह भी पढ़ें : Jodhpur News: जोधपुर के इस सरकारी विद्यालय में एक साल से मोबाइल बैन, राजस्थान के स्कूलों में फोन पर प्रतिबंध