Bundi Train Accident: झारखंड के बाद अब राजस्थान में भी पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, गुड़ला के पास हुआ हादसा
Bundi Train Accident: बूंदी। झारखंड में ट्रेन हादसा होने के बाद राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र के गुड़ला के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। हादसे की सूचना मिलने पर कोटा और बूंदी के रेलवे के आला अधिकारी, आरपीएफ और केशवरायपाटन से प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उतरे हुए डिब्बों को लाइन पर लेकर मालगाड़ी को आगे रवाना किया। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं कोटा से तत्काल दुर्घटना राहत ट्रेन भी गुड़ला पहुंच गई थी। कोटा से दिल्ली और मुंबई लाइन पर गुड़ला सबसे बड़ा रेलवे पॉइंट है। मंगलवार शाम को गुड़ला रेलवे स्टेशन के समीप से गुजर रही मालगाड़ी के अचानक 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद घटना की सूचना कोटा, बूंदी और अन्य रेलवे अधिकारियों को दी।
3 घंटे की मशक्कत के बाद पटरी पर चढाए डिब्बे
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासनिक और रेलवे के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा तुरंत कोटा से दुर्घटना राहत ट्रेन भी गुड़ला पहुंच गई। रहात बचाव दल के सदस्य और रेलवे कर्मचारियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परटी से उतरे डिब्बों को लाइन पर चढ़ाया और उसके बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया। रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया है कि इससे किसी तरह का कोई रूट जाम जैसे हालात नहीं बने। रूट पर पहले की तरह सुचारू ऱहा। वहीं इस दौरान मौके पर रेलवे इंजीनियर और अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद थी। मामले को लेकर रेलवे ने जांच के आदेश दिए है।
कोटा से दिल्ली जा रही थी मालगाड़ी
बता दें कि मालगाड़ी कोटा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। शाम करीब 5.15 बजे पर डिरेल हुई है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इससे रूट बाधित नहीं हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आरपीएफ ने मौजूद लोगों को हटाया।
क्या बोले रेलवे के अधिकारी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि मालगाड़ी को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह कंटेनर की तरह की मालगाड़ी थी। इस मामले को लेकर मंडल के वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी विनोद कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। यह मालगाड़ी गुड़ला में 5 लाइन नंबर पर थी। इसी के चलते रुट बाधित नहीं हुआ।
.