• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Deeg: कामां में सड़क किनारे महिला का प्रसव ! बच्चों को रोता देखकर आए एडवोकेट ने पहुंचाया अस्पताल

Child Born On The RoadSide Deeg: डीग। कामां में सड़क किनारे प्रसव का मामला सामने आया है।  यहां एक महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। मां की हालत देखकर उसके बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर मदद के लिए रोने...
featured-img

Child Born On The RoadSide Deeg: डीग। कामां में सड़क किनारे प्रसव का मामला सामने आया है।  यहां एक महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। मां की हालत देखकर उसके बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर मदद के लिए रोने लगे। इस बीच एक वकील और उनकी पत्नी वहां से गुजरे तो बच्चों को देखकर महिला के पास पहुंचे। इसके बाद वकील की पत्नी की मौजूदगी में प्रसूता ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म (Child Born On The Road Deeg) दे दिया। बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गयाा। फिलहाल मां- नवजात स्वस्थ्य हैं।

महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म

डीग जिले के कामां कस्बे में एक प्रसूता ने कोसी चौराहे के पास सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। दरअसल, महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा हुई। इसके बाद वो वहीं पर बैठ गई। महिला के बच्चे मां की हालत देख घबरा गए और रोने लगे। इस बीच बच्चों ने सड़क किनारे खड़े होकर मदद मांगने की कोशिश की। तभी एक एडवोकेट संजय अपनी पत्नी के साथ वहां से निकले और उनकी नजर बच्चों पर पड़ी।

एडवोकेट ने पहुंचाया अस्पताल, दोनों स्वस्थ

एडवोकेट संजय सड़क किनारे रो रहे बच्चों के पास पहुंचे तो उन्हें पास ही प्रसूता दिखाई दी। जिसके साथ कोई परिजन नहीं था। इसके बाद एडवोकेट की पत्नी ने महिला को देखा तो पता चला कि महिला का प्रसव होने वाला है। ऐसे में एडवोकेट की पत्नी ने महिला को पर्दे में लिया। इसी बीच प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद एडवोकेट और उनकी पत्नी ने नवजात बच्चे और प्रसूता को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला को कामां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मां- नवजात दोनों की सेहत ठीक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:Rajasthan: कोटा-झालावाड़ हाइवे पर भीषण हादसा, खून से सन गई सड़क...एक टीचर की गई जान

यह भी पढ़ें:Rajasthan: गहलोत की मुस्लिमों को भड़काने की योजना पर किरोड़ी लाल मीणा ने खोला मोर्चा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो