• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"मैं BJP अध्यक्ष की रेस में नहीं हूं..." राजेंद्र राठौड़ बोले- चूरू में BJP की हार के लिए मैं हूं जिम्मेदार

Rajendra Rathore: राजस्थान में लोकसभा चुनावों में बीजेपी की 11 सीटों पर हार के बाद लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है जहां शुक्रवार को चूरू में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक बड़ा...
featured-img

Rajendra Rathore: राजस्थान में लोकसभा चुनावों में बीजेपी की 11 सीटों पर हार के बाद लगातार बयानबाजी का दौर चल रहा है जहां शुक्रवार को चूरू में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक बड़ा बयान सामने आया. राठौड़ ने शुक्रवार को चूरू के दादाबाड़ी में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कार्यकर्ताओं की धन्यवाद सभा में कहा कि चूरू लोकसभा सीट पर भाजपा की हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं और मेरी चूक की वजह से ही बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया को हार का सामना करना पड़ा। वहीं उन्होंने राहुल कस्वां का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों को पार्टी ने सब कुछ दिया उन लोगों ने केवल टिकट कटने से अपने आप को पार्टी से अलग कर लिया।

राठौड़ ने कहा कि जो लोग कल तक पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करते थे वो लोग आज विपक्ष में बैठकर विरोध की बातें कर रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में चूरू में मिली हार के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शुक्रवार ने चूरू में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता में अपने विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। इसके अलावा राठौड़ ने बीजेपी की हार की भी नैतिक जिम्मेदारी ली।

"मैं एक कार्यकर्ता की तरह करूंगा पार्टी में काम"

राठौड़ ने हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कहा कि मैं आगे इसी तरह जनता के सेवा कार्यों में जुटा रहूंगा। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आगे कहा कि जो लोग कल तक पार्टी का हिस्सा थे वह चुनाव के पहले तथा उसके बाद भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वातावरण बिगड़ने नहीं देंगे। वहीं टिकट देने नहीं देने के संसदीय बोर्ड के फैसले को कोई दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर चुनौती दे यह भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है।

वहीं राठौड़ ने आगे के सफर पर कहा कि वह प्रदेश अध्यक्ष बनने की लाइन में नहीं है और उनका अधिकार भी नहीं है, वह एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में काम करना चाहते हैं। राठौड़ ने हार की नैतिक जिम्मेदारी स्वीकारते हुए कहा कि जीत और हार सामूहिक होती है।

भविष्य में हम करेंगे मंथन

वहीं राठौड़ ने आगे कहा कि हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू है और चूरू में भाजपा कार्यकर्ता हार से चिंतित है लेकिन किसी को डगमगाना नहीं है और हम इस हार में भी मंथन कर भविष्य में जीत की ओर बढे़ंगे। उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेने पर कार्यकर्ताओं से कहा कि हार की जिम्मेदारी आपकी नहीं सामूहिक है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो