• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"अब अपने ही बोलने लगे पर्ची सरकार..." CM भजनलाल की अपनों ने की घेराबंदी..कब-कब उठे विरोधी सुर?

राजस्थान में भजनलाल सरकार को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन लगातार अपनों से उठती चुनौतियां सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं।
featured-img

CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान में भजनलाल सरकार को सत्ता में आए एक साल से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन लगातार अपनों से उठती चुनौतियां सरकार के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं। हाल ही में मंत्री अविनाश गहलोत ने अपनी ही पार्टी और सरकार पर तंज कसते हुए एक जनसभा में ‘पर्ची सरकार’ शब्द का इस्तेमाल किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गहलोत का यह बयान उस राजनीतिक माहौल को और भी गर्म कर रहा है, जिसमें विपक्ष ने पहले ही मुख्यमंत्री और सरकार को घेर रखा है। इस पर कांग्रेस ने बीजेपी को निशाने पर लिया है, जबकि पहले भी कई बार बीजेपी के मंत्री और विधायक अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं। जानिए इस ताजा घटनाक्रम के बाद राजस्थान की राजनीति में क्या नया मोड़ आ सकता है।

किरोड़ी लाल मीणा का नाराजगी.. सरकार के खिलाफ बयान

राजस्थान में एसआई भर्ती को लेकर कड़ी नाराजगी जताने वाले भाजपा विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के खिलाफ कई मौकों पर आवाज उठाई है। हाल ही में जयपुर की सीआई कविता शर्मा के मामले को लेकर भी उनके और सरकार के बीच तनाव देखा गया था। वर्तमान विधानसभा सत्र में किरोड़ी लाल मीणा का शामिल न होना, कांग्रेस द्वारा उनकी नाराजगी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, जबकि भाजपा इसे स्वास्थ्य कारणों से जोड़कर प्रतिक्रिया दे रही है।

बांग्लादेशी-रोहिंग्या मुद्दे पर भाजपा का हमला

राजस्थान में भाजपा विधायकों ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का मुद्दा लगातार उठाया है। सरकार ने कई जगहों पर इन अवैध निवासियों के खिलाफ कार्रवाई की है, फिर भी यह मुद्दा सियासी पारा चढ़ाने में कामयाब रहा है। 3 फरवरी को भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने विधानसभा में फिर से यह मुद्दा उठाकर सरकार से घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग की। पिछले बजट सत्र में भी भाजपा विधायक कालीचरण सर्राफ ने इसी मुद्दे पर जोर दिया था।

देवी सिंह भाटी और गोपाल शर्मा का विरोध

विधानसभा बजट सत्र के बीच भाजपा के सीनियर नेता देवी सिंह भाटी ने 6 फरवरी को विधानसभा के सामने धरना देने का ऐलान किया है। उनका आरोप है कि आईपीएस अधिकारी प्यारेलाल शिवरान को बीकानेर में पदोन्नत कर सरकार ने एक गलत फैसला लिया है। इससे पहले जयपुर के विधायक गोपाल शर्मा ने शास्त्री नगर इलाके की भट्टा बस्ती कॉलोनी से हिंदू पलायन के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

विजय बैंसला का गुर्जर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा

बीजेपी नेता विजय बैंसला ने गुर्जर आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग करते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। उनका कहना है कि डबल इंजन सरकार में गुर्जरों के मुद्दे हल नहीं हो पा रहे हैं, साथ ही उनका समाज अभी तक आरक्षण के मामले में निष्क्रिय है। बैंसला ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई थी, खासकर देव नारायण बोर्ड को लेकर सरकार की निष्क्रियता पर।

यह भी पढ़ें: मरीजों को बड़ी राहत! ‘दवा आपके द्वार’ योजना में कौन-कौन सी दवाएं मिलेंगी और कैसे मिलेगी सेवा?

यह भी पढ़ें: टीना डाबी पर गंभीर आरोप, रोजी-रोटी छीनने के कारण हो रही आलोचना, जानें क्या है सच्चाई

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो