• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jaipur: एक यू-टर्न और खत्म हो गईं 5 जिंदगी !...अजमेर हाई-वे पर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट की क्या है वजह ?

जयपुर में अजमेर हाई-वे पर केमिकल टैंकर में आग लगने से हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है यह हादसा एक मामूली टक्कर के बाद हुआ।
featured-img

CNG Tanker Blast Jaipur: जयपुर में अजमेर हाई- वे पर केमिकल से भरे टैंकर में अचानक ब्लास्ट के साथ आग लग गई। (CNG Tanker Blast Jaipur) टैंकर से केमिकल निकल कर जहां तक गया, वहां तक आग फैलती चली गई। इस आग की चपेट में हाई- वे पर चल रहे वाहन भी आ गए और कुछ ही मिनटों में पांच जिंदगियां खत्म हो गईं। इस हादसे के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट कैसे हुआ?

टैंकर में ब्लास्ट...जिंदा जल गए पांच लोग

जयपुर में आज सुबह- सुबह भयानक हादसा देखने को मिला। अजमेर हाई- वे पर अजमेर से जयपुर की तरफ एक केमिकल टेंकर आ रहा था। जिसमें अचानक ब्लास्ट के साथ आग लग गई। ब्लास्ट के बाद टैंकर में भरा केमिकल दूर- दूर तक फैल गया और जहां तक केमिकल गिरा, वहां तक आग लग गई। उस वक्त टैंकर के पीछे कई वाहन चल रहे थे। इनमें से कई आग की चपेट में आ गए। इन लोगों को वाहनों से उतरने तक का मौका नहीं मिला और वाहन सहित पांच लोग जिंदा जल गए।

केमिकल टैंकर में अचानक कैसे लगी आग

अजमेर हाई- वे पर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट कैसे हुआ? इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस एक्सपर्ट की मदद से इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि केमिकल टैंकर में आग के क्या कारण रहे। इस बीच प्रारंभिक तौर पर सामने आ रहा है कि यह भयानक हादसा एक मामूली टक्कर के बाद हुआ।

केमिकल से भरा टैंकर अजमेर की तरफ से आ रहा था, उसने यू टर्न लिया। तभी एक टैंकर केमिकल टैंकर से टकरा गया। जिसके बाद केमिकल बिखर गया और चारों तरफ आग ही आग फैल गई। हालांकि हादसे के कारणों की वास्तविक हकीकत पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।

हादसे के तीन घंटे बाद भी हाई-वे बंद

अजमेर हाई-वे पर केमिकल टैंकर ब्लास्ट के तीन घंटे बाद भी हाई-वे बंद है। जगह- जगह केमिकल में लगी आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। वाहनों को भी हाई-वे से हटाने का काम चल रहा है। ऐसे में हाई-वे पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आसपास के भांकरोटा इलाके के रास्ते भी बंद है। केमिकल से उठ रही स्मेल की वजह से रेस्क्यू टीम सहित आसपास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में भयानक हादसा, CNG गैस से भरे टैंकर में हुआ ब्लास्ट, कई लोग झुलसे

यह भी पढ़ें: जयपुर की सड़क पर आग का तांडव, 5 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा घायल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो