कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह का भिवाड़ी दौरा, बोले- भिवाड़ी दे रहा सबसे ज्यादा रेवेन्यू, फिर भी व्यापारी असुरक्षित
Alwar Political News: अलवर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह ने राजस्थान की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की शान शौकत और खाना, पीना भिवाड़ी के भरोसे चल रहा है। फिर भी यहां के व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
भिवाड़ी से सर्वाधिक रेवेन्यू, फिर भी उपेक्षा- जितेंद्र सिंह
AICC महासचिव जितेंद्र सिंह भिवाड़ी में पिछले दिनों ज्वैलरी शोरुम में हुई फायरिंग- लूट की घटना के बाद मंगलवार को भिवाड़ी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा रेवेन्यू भिवाड़ी से मिलता है। मगर राज्य सरकार भिवाड़ी को नजरअंदाज कर रही है। कांग्रेस व्यापारियों के साथ है और सड़क से लेकर सदन तक यह मुद्दा उठाया जाएगा।
महंत बालकनाथ का दावा खोखला निकला- जितेंद्र सिंह
कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने तिजारा विधायक महंत बालकनाथ पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वे बुलडोजर पर बैठकर नामांकन करने आए और दावा किया कि उनके क्षेत्र में साइकिल भी चोरी नहीं होगी। यहां साइकिल चोरी की बात छोड़िए व्यापारियों की सरेआम हत्या हो रही है।
'गृहराज्यमंत्री कोटकासिम से लौटे, भिवाड़ी नहीं आए'
कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान भिवाड़ी में मशीनरी स्थापित की गई, मगर मौजूदा सरकार वहां संसाधन ही नहीं दे पा रही। गृह राज्य मंत्री कोटकासिम तक आए, मगर इतनी बड़ी घटना के बाद भी भिवाड़ी नहीं आए।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं भिवाड़ी में जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए था। ज्वैलर्स की हत्या व लूट की घटना से पूरा भिवाड़ी भयभीत है, यदि सरकार के मुखिया वहां जाकर सांत्वना देते तो लोगों में विश्वास पैदा होता।(Alwar Political News)
भिवाड़ी में पुलिस फोर्स बढ़ाने की मांग
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह ने कहा कि भिवाड़ी में अपराध बढ़ने के कारण ही कांग्रेस सरकार ने यहां एसपी ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस बनाए थे। यह हरियाणा से लगता हुआ इंडस्ट्रियल एरिया है। यहां पूरे देश से आकर श्रमिक काम करते हैं।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि अगर यहां प्रशासन मुस्तैद होता तो इस तरह की घटना यहां पर नहीं होती। उन्होंने सरकार से भिवाड़ी में पुलिस फोर्स बढ़ाने, पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दिलाने की मांग की।
यह भी पढ़ें : आखिर स्कूल के रास्ते से कहां गायब हो गईं दो बच्चियां ? 38 दिन बाद भी सुराग नहीं, लोगों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : बांसवाड़ा में मां- बाड़ी केंद्र बंद करने के विरोध में उतरे शिक्षा सहयोगी, बोले- यह नाइंसाफी
.