गंगापुर में अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई पर छिड़ी बहस ! क्या बोले CI और DSP ?
Rajasthan News Bhilwara: भीलवाड़ा। जिले के गंगापुर में अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्रवाई को लेकर CI और DSP के बीच विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि CI ने जब ट्रैक्टर पकड़े तो DSP उन्हें छुड़ाने के लिए पहुंच गए। मगर CI ने ट्रैक्टर छोड़ने से इनकार कर दिया। हालांकि DSP ने इन आरोपों को निराधार बताया है।
गंगापुर CI ने पकड़ी थी ट्रैक्टर ट्रॉली
भीलवाड़ा के गंगापुर थाना इलाके में CI फूलचंद की टीम ने एक गांव के पास अवैध बजरी लेकर जा रही 2 ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ी थीं। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवा दिया। बताया जा रहा है कि इसी बीच DSP रितेश कुमार थाने पहुंचे और ट्रैक्टर को छुड़वाने की बात कही। मगर CI ने इनकार कर दिया और माइंस टीम को बता दिया। अब माइंस डिपार्टमेंट इन से जुर्माना वसूलेगा।
GPS से ट्रैक किए जा रहे थे ट्रैक्टर
CI का कहना है कि ट्रैक्टर पर ना तो नंबर प्लेट नहीं थी। दोनों ट्रैक्टर को GPS से ट्रैक किया जा रहा था। अब इनके मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।(Rajasthan News Bhilwara)
DSP बोले- CI काम नहीं करते, बाकी बातें बेवजह
DSP ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारा है। DSP का कहना है कि CI कोई काम ही नहीं करना चाहते हैं। इसलिए बेवजह की बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में ज्यादातर कार्रवाई उनकी टीम ने ही की हैं।
सोशल मीडिया पर छिड़ी चर्चा
अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर हुई यह कार्रवाई अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई है। कुछ लोग कह रहे हैं कि ट्रैक्टर DSP के हैं, तो कुछ लोग ट्रैक्टर मालिकों को DSP का परिचित बता रहे हैं। हालांकि DSP का कहना है कि क्षेत्र में काफी लोग परिचित हैं, मगर इतने बुरे दिन नहीं आए कि ट्रैक्टर छुड़वाने थाने जाउंगा।(Rajasthan News Bhilwara)
यह भी पढ़ें :UAE से कर रहा था भारत में सोने का काला कारोबार ! NIA ने पकड़ा, जयपुर में पूछताछ, अब तक कैसे बचा मुनियाद ?
यह भी पढ़ें :जोधपुरिया मेले में बदइंतजामी पर भड़के कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, भाजपा सरकार पर कसा तंज
.