राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Barmer News: मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे युवक की संदिग्ध हालात मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Barmer News: बाड़मेर। राजस्‍थान के बाड़मेर में मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब सुबह परिजन दूध निकालने गए, तो युवक मृत हालत में खाट पर पड़ा था। उसकी कनपटी के...
06:23 PM Jun 11, 2024 IST | Prashant Dixit
Barmer News: बाड़मेर। राजस्‍थान के बाड़मेर में मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब सुबह परिजन दूध निकालने गए, तो युवक मृत हालत में खाट पर पड़ा था। उसकी कनपटी के...

Barmer News: बाड़मेर। राजस्‍थान के बाड़मेर में मवेशियों के बाड़े के पास सो रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जब सुबह परिजन दूध निकालने गए, तो युवक मृत हालत में खाट पर पड़ा था। उसकी कनपटी के नीचे गंभीर चोट का निशान, मुंह और कान से खून भी आया हुआ मिला है। जिसकी घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी नरेंद्र सिंह मीना और एएसपी क्राइम नाजिम अली मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर सबूत जुटाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बाड़ा घर से 200 मीटर दूर

बाड़मेर पुलिस के अनुसार बोला मीठीसर गांव निवासी जामीन खान (25) पुत्र अजीम खान सोमवार रात को 11 बजे खाना खाकर मवेशियों के बाड़े के पास सो गया था। उसका बाड़ा घर से 200 मीटर दूर है। मंगलवार को सुबह परिवार के लोग नींद से उठे और मवेशियों से दूध निकालने के लिए गए थे, तो युवक खाट पर मृत हालत में पड़ा मिला। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ (Barmer News) जमा हो गई।

कटपटी पर चोट का निशान

वहां युवक के कटपटी पर चोट का निशान और नाक और मुंह से खून निकलता हुआ नजर आ रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर बाडमेर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद एसपी नरेंद्र सिंह मीना और एएसपी क्राइम नाजिम अली मौके पर पहुंचे। एफएसएल और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया गया। जिसने सबूत जुटाए है। वहीं परिजनों ने मृतक की हत्या का आरोप लगाया है। जामीन खान की शादी 7 साल पहले हुई थी।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना बोले

उसके दो बच्चे है। गांव में खेतीबाड़ी और मवेशियों को चराने का काम करता था। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। एक युवक की मौत हुई है। मौत कैसे हुई है। उस मौत की हर पहलुओं से बारीकी से जांच कर रहे हैं। वहां पर टीमें बुलाकर सबूत जुटाए गए है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत (Barmer News) कैसे हुई है।

यह भी पढ़े: वन और पर्यावरण सुधार की चाबी अलवर के पास, भूपेन्द्र केन्द्र और संजय प्रदेश...

ये भी पढ़ें: बैसाखी की सरकार, पलटू चाचा साथ, मोदी मंत्रिमंडल के शपथग्रहण पर क्या बोलीं...

Tags :
BarmerBarmer NewsBarmer PoliceMurder of young manMurder of young man in Barmerबाड़मेरबाडमेर न्यूजबाडमेर पुलिसबाड़मेर में युवक की हत्यायुवक की हत्या
Next Article